महिलाओं की नयी उड़ान
कहते है कि शक्ति का नाम ही नारी है और इन शब्दों की प्रामाणिकता देखनी हो, तो पुणे की सड़कों पर उड़ान भर रही श्रुति और लूइस सूर्यवंशी से मिलिए, जो महिलाओं के लिए नयी मिसाल क़ायम कर रही हैं। हर मैदान में उतरने को हैं तैयार हम वैसे जिन क्षेत्रों में अब तक पुरुषों का एकाधिकार रहा है, उसमें फूड डिलीवरी सिस्टम भी एक है लेकिन अब इस क्षेत्र में महिलाओं ने न सिर्फ दस्तक दी है बल्कि अपनी ज़ोर उपस्थिति भी अपनी दर्ज कराई है। बाइक पर सवार, ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और जींस पहने श्रुति और लुइस […]