नोंक-झोंक के इस रिश्ते में प्यार है बेशुमार
रिया और रोहित आज फुर्सत के पलों में बैठकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए खूब हंस रहे हैं। कैसे दोनों भाई-बहन मिलकर देर रात बैठकर गेम खेला करते थे और मां-पापा आए तो झट से बुक निकाल लेते थे कि देखों हम तो पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार तो दोनों ने एक-दूसरे को मां की डांट से बचाने के लिए झूठ भी बोला है और ये आजतक बस दोनों के बीच ही सीक्रेट बना हुआ है। भाई-बहन की बॉन्डिंग होती ही है बहुत खास, दोनों कितनी भी लड़ाई कर लें, मगर प्यार भी उतना ही करते […]