मिसाल पेश कर रहा है गांव
नेत्रदान को लेकर हमारे समाज में थोड़ी बहुत जागरुकता तो आई है, लेकिन इस दिशा में अभी और काम करने की ज़रूरत है, क्योंकि आज भी इसे लेकर लोग बहुत सजग नहीं है। ऐसे में कन्याकुमारी जिले का एक गांव नेत्रदान के मामले में मिसाल पेश कर रहा है। यहां मरने के बाद हर किसी की आंखें दान कर दी जाती है। कृत्रिम आंख कन्याकुमारी जिले के मडठट्टूविलई गांव में जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो सबसे पहले चर्च के पादरी को इसके बारे में बताया जाता है। फिर चर्चा का घंटा बजाकर मौत का ऐलान किया जाता […]