विश्व पर्यटन दिवस- बहुत खास है दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली
इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को एक साथ देखना है, तो माजुली ज़रुर जाये। यहां विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। एक ओर जहां ब्रह्मपुत्र नदी की प्राकृतिक सुंदरता है, वहीं दूसरी ओर असम की संस्कृति और खूबसूरती छिपी है।