सीवरों की सफाई करेंगे रोबोट
मुंबई में ब्रिटिश जमाने के बने भूमिगत नालों और नालियों की सफाई के लिए अब रोबोट को उतारा जाएगा। यह रोबोट आसानी से मेनहोल में उतरकर सीवर की अच्छी सफाई कर सकेंगे। इनकी सफाई के लिए फिलहाल इंसानों के साथ मशीनों की भी मदद ली जाती है लेकिन इससे नालों के अंतिम छोर तक की सफाई संभव नहीं हो पाती है। इसी दिक्कत को देखते हुए अब वाईफाई, ब्लूटूथ और कंट्रोलिंग सिस्टम से बने रोबोट सीवर की सफाई को अंजाम देंगे। खास बात यह कि जनवरी 2019 से ही रोबोट का उपयोग करने के लिए सिविक बॉडी दो साल में […]