इंसानियत ही सच्ची सेवा
समाज सेवा करना हो या फिर स्ट्रीट एनिमल्स हो, आजकल यंग लोग किसी भी काम को करने से हिचकते नहीं है। हाल ही में वडोदरा की 21 साल की लड़की भर्गसेतु शर्मा की बहादुरी की मिसाल एक टीवी प्रोग्राम के ज़रिये सामने आई। जानवरों को सहारा रियलिटी शो में हीरोज़ कैटेगरी में शामिल होने वाली भर्गसेतु शर्मा के पास एनसीसी का सर्टिफिकेट भी हैं। फिलहाल वह सोशल वर्क में मास्टर्स की स्टुडेंट हैं, लेकिन पढ़ाई के साथ उन्होंने ह्यूमन्स विद ह्यूमैनिटी ऑर्ग्नाइज़ेशन बनाया है। यह संस्था बेसहारा जानवरों की मदद करता हैं। भर्गसेतु एनिमल रेस्क्यूर है, यानी वह बेसहारा और […]