स्कूल की अनूठी पहल
बेंगलुरु के एक प्राइवेट स्कूल विद्याशिल्प अकादमी ने अपने कैंपस में एक रिसाइक्लिंग यूनिट को लगाया और फिर उसी यूनिट से बिजली पैदा करके बाकी लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। इतना ही नहीं, अकादमी रोज़ाना कैंपस में रिसाइक्लिंग करके कागज़ की 800 शीट भी तैयार करती है। 4,223 पेड़ एवं 59,62,560 लीटर पानी की बचत अपनी इस अनूठी पहल के दम पर स्कूल ने अब तक जहां 4,223 पेड़ एवं 59,62,560 लीटर पानी की बचाया है, वहीं 10,931 घरों के लिए भी एक महीने की बिजली की बचत की है। इतना ही नहीं, स्कूल ने 2,48,440 किलोग्राम […]