स्ट्रॉन्ग विल पॉवर है, सक्सेस की गारंटी
ऐसे कई लोगों के उदाहरण हमारे सामने है, जो अभाव ग्रस्त जीवन गुजारने के बावजूद सिर्फ अपने स्ट्रॉन्ग विल पॉवर के दम पर ही कामयाबी के एवरेस्ट को छू पाते हैं। अगर हम हाल ही में सफल लोगों के जीवन को देखें, तो एशियन गेम्स में 400 मीटर की तेज़ दौ़ड़ में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली हिमा दास असम के किसान परिवार से आती है। हिमा के पास शुरूआत में कोई ऐसा ट्रेनर नहीं था लेकिन विल पॉवर के दम पर ही उसने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि अन्य लोगों को भी जीतने का गुरूमंत्र बता दिया। खुद […]