भूखों का पेट भरना है सबसे बड़ा पुण्य
साल में किसी खास दिन या त्योहार के मौके पर हम में से कई लोग गरीबों को दान करते हैं और कुछ लोग उन्हें खाना भी खिलाते हैं, लेकिन रोज़ाना ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने वाले बहुत कम लोग होते हैं। ऐसे ही एक दयावान इंसान हैं, विशाल सिंह, जो एक या दो नहीं, बल्कि रोज़ाना 500 भूखे पेट लोगों को भोजन देते है। खुद के हालात से मिली प्रेरणा विशाल सिंह को गरीबों का पेट भरने का विचार तब आया, जब कुछ साल पहले वह खुद अस्पताल में भूखे बैठे थे। पिता के इलाज के लिए गुरुग्राम आए विशाल के […]