आगे बढ़ने की प्रेरणा है सफलता
सफलता, कहने- सुनने में बड़ा सुकून और दिल को अच्छा लगने वाला शब्द लगता है और इसकी तलाश हर किसी को रहती है। लेकिन परेशानी यह है कि सफलता हर किसी को आसानी से नहीं मिलती। सफलता हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी है क्योंकि यही तो जीवन का मकसद होता है। प्रिया ने नौकरी के लिए कई इंटरव्यू दिये और लगातार तीन असफलता के बाद जब उसे सफलता मिली, तो जाहिर है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नौकरी मिलने के बाद उसने पूरी मेहनत और लगन से अपना काम किया और जल्द ही प्रमोशन भी मिल गया। जिसके […]