फूलों के कचरे से बनेगा तेल
हालांकि फेस्टिवल्स, शादी व अन्य समारोह में फूलों की सजावट देखने में बहुत अच्छी लगती है, लेकिन अगले ही दिन ये फूल कचरा बन जाते हैं। ऐसे फूलों की मात्रा को देश के टोटल सॉलिड वेस्ट, यानी अपशिष्ट का एक तिहाई हिस्सा माना जाता है। फूलों के इस कूड़े का बेहतर उपयोग करने के मकसद से पीएचडी की छात्रा और केमिकल इंजीनियर परिमिला शिवप्रसाद ने रेट्रा कंपनी लांच की है, जो फूलों के इस कचरे से तेल बनाएगी। इस अच्छे काम की शुरूआत वह अपने होमटाउन बेंगलुरु के एक मंदिर से करने जा रही हैं, जहां गुलाब और चमेली जैसे […]