आसमान को उड़ने को तैयार देश की एक और बेटी
थोड़ा-सा सहयोग और मौका दिया जाए, तो महिलाएं हर फील्ड में पुरुषों की बराबरी कर सकती हैं। एक बेटी ने इस बात को एक बार फिर से सच कर दिखाया है। राजस्थान की प्रिया शर्मा बतौर फाइटर पायलट इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो चुकी हैं और इस उपलब्धि पर सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को उन पर नाज़ है। हर जगह हैं आगे शायद ही कोई ऐसी फील्ड बची हो, जहां महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम न कर रही हो। बड़े सपने देखने के साथ ही उन सपनों को पूरी मेहनत और […]