कभी न मानें हार
हर इंसान का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है, शुरुआत में तो वह उसे पाने के लिए पूरे जोश और उत्साह से आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही रास्ते में मुश्किलें आनी शुरू होती है उसका जोश कम होने लगता है। मगर याद रखिए ज़िंदगी की रेस में जीतने और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको हर मुश्किल से जीतना होगा। अपने करीबियों से अपने लक्ष्य साझा करें आपने अपने जीवन का जो भी लक्ष्य तय किया है उसे सबसे न सही, लेकिन अपने किसी करीबी से ज़रूर साझा करें। इससे आपको दो फायदे होंगे, एक तो यह […]