मुंबई बनेगी ईकोफ्रेंडली
नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कूड़े को छांटने और कंपोस्ट करने, बारिश के पानी को हार्वेस्ट करने और सोलर पावर जनरेट करने की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं। इसका मकसद साल 2019 में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में अपनी रैंकिंग सुधारने का है। इस सर्वे में भारत के शहरों को स्वच्छता और सफाई के कई मानको पर आंका जाता है। जाने कैसी है यह पहल? नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की इस स्कीम के तहत 200 सोसायटी को टार्गेट किया जा रहा है और इसकी अवधि दो साल है। इस स्कीम को दो भागों वेस्ट सेग्रीगेशन एंड कंपोसिटिंग और […]