आज़ादी की लड़ाई में थी खादी की अहम भूमिका
खादी, एक ऐसा कपड़ा जिसका नाम लेते ही आज़ादी की लड़ाई और महात्मा गांधी की तस्वीर आंखों में तैर जाती है। कहने को तो महज़ यह एक कपड़ा है, लेकिन आज़ादी की लड़ाई में खादी ने एक विचार और भावना बनकर लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, तभी तो खादी को ऐतिहासिक विरासत माना जाता है। ऐसे हुआ था खादी का जन्म महात्मा गांधी ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें एकजुट करने के लिए चरखा और खादी का सहारा लिया। जब उन्होंने विदेशी सामान के बहिष्कार की बात कही, तो अपने लिए […]