अगर छुट्टी वाले दिन मॉल, थिएटर और एक जैसी ही दूसरी जगहों पर जाकर बोर हो चुके हैं, तो इस बार संडे की छुट्टी को स्पेशल बनाने के लिए थोड़ी प्लानिंग कर लीजिए और आपकी इस प्लानिंग में हमारे बताए ये टिप्स यकीनन बहुत काम आएंगे।
छुट्टी को दिन की शुरुआत कुछ ऐसे करेः
कब्बन पार्क
शहर के बीचोंबीच स्थित कब्बन पार्क हरियाली और खुली जगह तलाशने वालों की पसंदीदा जगह है। बेंगलुरु का लैंडमार्क कहे जाने वाले इस पार्क को मेजर जनरल रिचर्ड सानकी ने 1870 में बनवाया था। यह पार्क करीब 100 एकड़ में फैला है। यहां आपको ढेर सारी वनस्पति और जीव-जंतुओं के बीच आकर्षक इमारतें भी दिखेंगी। रविवार की सुबह इस पार्क में आप सैर के लिए आ सकते हैं, चाहें तो पैदल चलें या पार्क के आसपास से साईकिल किराए पर लेकर इसकी खूबसूरती निहारें। इस पार्क की एक और खासियत है डॉग पार्क, जहां शहर के अलग-अलग हिस्से से आए लोगों के कुत्ते साथ खेलते हैं।

एयरलाइन होटल का रुख करें
पार्क की सैर के बाद थक गए हैं, तो शहर के एयरलाइन होटल का रुख करें। यहां का डोसा बहुत मशहूर है, इससे बेहतर ब्रेकफास्ट या ब्रंच का विकल्प भला और क्या हो सकता है। इसके अलावा यहां आपको हॉट कॉफी और अन्य स्वादिष्ट साउथ इंडियन फूड भी मिलेगा। खुले आसमान के नीचे हरियाली के बीच लकड़ी के टेबल पर ब्रेकफास्ट और कुदरत के और करीब होने का एहसास दिलाएगा।
कैफे की सैर पर निकले
आपने बार होपिंग के बारे में तो सुना ही होगा। तो अब ज़रा कैफे होपिंग कर लीजिए। पूरे बेंगलुरु शहर मे कई बेहतरीन कैफे हैं। कुछ सड़क किनारे, तो कुछ रिहायशी इलाकों के पास, तो कुछ कॉम्पलेक्स के अंदर हैं। ऐसे में आप कोरमंगलम से सफर शुरू करते हुए जक्कसंद्रा ब्लॉक की ओर जाएं। यकीनन आपको कुछ बेहतरीन कैफे मिलेंगे जिसमें Dyu Art Café और Hole in the Wall Café भी शामिल है।

एमजी रोड
देश के हर प्रमुख शहर में एमजी रोड है। बेंगलुरु के एमजी रोड के किनारे पर कई अच्छी खाने-पीने की दुकानें और पब हैं। बुक लवर्स के लिए यहां ब्लूज़म बुक हाउस है जहां आपको नई-पुरानी हर तरह की किताबें मिल जाएगी वह भी बहुत ही किफायती कीमतों पर। हां, किताबें खरीदने के साथ ही दुकान की मालकिन मयूरी गौड़ा को हैलो ज़रूर कहें।
इंदिरानगर में करें डिनर
दिनभर घूमकर थक गए हैं और शाम को थोड़ा रिलैक्स होन के मूड में है तो इंदिरानगर का रूख करें। यह बेहतरीन डायनिंग और नाइटलाइफ का हब है। यहां आप दोस्तों के साथ डिनर का आनंद ले सकते हैं। यहां कई अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं तो आप चाहे तो डिनर करने के बाद आराम से घर जाकर चैन की नींद सो सकते हैं।
और भी पढ़िये : जानिए शाकाहारी खाने के 5 फायदे
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								