आज जिसको भी देखो, अपने कल को बेहतर बनाने की दौड़ में शामिल है। इस दौड़ से न बच्चे बचे हैं और न ही बड़े। घर हो या बाहर, या फिर कोई भी क्षेत्र हो, अपना कल संवारने के लिये लोग बस भागे जा रहे हैं। लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि कल के लिये अगर आज जिएंगे, तो ‘आज’ के लिए कब जिएंगे। ऐसा नहीं है कि आपको अपने भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए, या फिर एक अच्छे भविष्य के लिए प्रयास नहीं करना चाहिये, लेकिन अगर आप अपने आज को संवारेंगे, तो आपका कल खुद ही खूबसूरत हो जायेगा।
चलिये आपको एक ऐसी कहानी सुनाते हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने कल की चिंता में आज को नज़रअंदाज़ कर दिया और मुसीबत में पड़ गया।
कल में नहीं,आज में जियें
एक बार एक आदमी को लगने लगा कि वह तारों को देख कर लोगों का भविष्य बता सकता है। वह अपने आप को ज्योतिषी कहलाने लगा। धीरे-धीरे उसके बारे में लोगों को पता चलने लगा, तो लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के लिये ज्योतिषी के पास जाने लगे। एक दिन वह ज्योतिषी अपने भविष्य को जानने के लिए तारों को देखने लगा। वह अपने सड़क पर पैदल ही जा रहा था और रास्ता देखने की बजाय, उसकी नज़रे ऊपर आसमान पर थी। इस बात से अंजान कि आगे एक गहरा गढ्ढा है, वह चलता गया और उसमें गिर गया।
उसने अपनी जान बचाने के लिये खूब हाथ-पैर मारे लेकिन बाहर नहीं निकल सका। फिर वह ज़ोर-ज़ोर से मदद के लिये चिल्लाने लगा, जिसको सुनकर गांव वाले फौरन दौड़े चले आये। सब ने मिलकर उस ज्योतिषी को बाहर निकाल लिया। भीड़ में से एक व्यक्ति चिल्लाया कि क्या तुम दूसरों के भविष्य को देखने का ढ़ोंग करते हो। तुमसे अपना भविष्य तो देखा नहीं गया। इतने में दूसरा व्यक्ति चिल्लाया कि ऊपर तारों को देखने का क्या फायदा, जब तुम नीचे धरती को ही नहीं देख पाये।
कोने में खड़ा एक बुज़ुर्ग व्यक्ति सब देख रहा था। सबकी बातें सुनकर उसने समझाया कि अगर आप अपने आज को ठीक तरीके से जियेंगे और उसे संवारेंगे, तो आपका कल खुद-ब-खुद खूबसूरत बन जायेगा। आप अपने बीते हुए कल को तो सुधार नहीं सकते, लेकिन अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिये आज को अच्छी तरह से जियें।
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिये ‘जियें सही’
– अपने आज में जियें, कल के लिए आज को व्यर्थ न करें।
– आपका बस न बीते हुए कल पर है, और न ही आने वाले कल पर। आपका बस अपने आज पर है, उसे पूरी तरह से जियें।
– अपने जीवन की दूसरों से तुलना न करें।
और भी पढ़े: आओ मनायें दोस्ती का जश्न
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।