एक बड़े प्रसिद्ध व्यक्ति ने कहा था कि खुद के अंदर वह बदलाव लाएं, जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं। आज इसी से मिलती जुलती एक बात हम कहेंगे कि अगर आप चाहते हैं लोग मिलकर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कदम उठाएं, तो शुरुआत आपको करनी होगी, वो भी अपने घर से। आप सोच रहे होंगे कैसे, तो चलिए आपको बताते हैं कि कुछ आसान कदम उठा कर आप अपने घर की मदद से पर्यावरण को बचा सकते हैं।
घर होगा ईको-फ्रेंडली, तो मुस्कुराएगा पर्यावरण
अपने घर में नीचे बताए तरीकों को अपनाकर, तो घर के आस-पास की जगह के साथ दुनिया को भी बेहतर बना सकेंगे।
सही लाइट बल्ब खरीदें
पुराने बल्ब से ज़्यादा बिजली की खपत होती थी, आज उसके विकल्प मौजूद हैं। आप सीएफएल खरीद सकते हैं, जो पुराने बल्बों से ज़्यादा रोशनी देते हैं, लंबे चलते हैं, कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं।
घर में सोलर पैनल लगाएं
आजकल विक्रम सोलर, वारी सोलर और गोल्डी ग्रीन टेक्नोलॉजीस जैसी कंपनियां घर पर लगने वाले सोलर पैनल्स बनाते हैं, जिन्हें आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। घर पर सोलर पैनल लगाना आपके लिए लंबे समय का समाधान है, जो आपको बेहद सस्ती बिजली देगा।
घर साफ करने में प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करें
सफाई के लिए खतरनाक केमिकल्स की जगह आप विनेगर, फलों से निकलने वाला सिट्रिक एसिड, सोडा से निकलने वाले बायकार्बोनेट का इस्तेमाल करें।
पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करें
पेपर टॉवल्स के इस्तेमाल को कम करने की कोशिश करें और पुराने कपड़ो को ज़रूरत के हिसाब से काट कर पोंछने का काम करें।
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें
धीरे-धीरे ही सही, जितना हो सके घर से प्लास्टिक कम करने कि कोशिश करें। प्लास्टिक के डिब्बों को हटा कर कांच या स्टील के डिब्बे रखें, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आपका खाना भी साफ रहेगा।
शाकाहारी बनें
कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि शाकाहारी खाना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है। अगर आप ज़्यादातर मांसाहारी खाते हैं, तो छोटी सी शुरुआत करें। दिन में एक बार शाकाहारी खाना शुरु करें, और धीरे-धीरे इसे बढ़ा दें।
फालतू स्विच बंद करें
जो उपकरण इस्तेमाल में न आ रहे हों, उन्हें स्विच ऑफ कर दें। इससे आप बिजली बचा सकेंगें।
शॉपिंग के लिए अपना बैग लेकर जाएं
हर बार नया बैग खरीदने से आपके फिज़ूल पैसे खर्च होते हैं और घर पर काफी ज़्यादा बैग इकट्ठे होते रहते हैं। अपनी कार में और अपने बैग में एक फोल्डेबल बैग रखें, जिससे आपको कभी भी कुछ खरीदने की ज़रूरत हो तो आपको नया बैग न खरीदना पड़े।
नेचुरल स्किनकेयर का इस्तेमाल करें
अपनी त्वचा के लिए ऑर्गेनिक प्रॉडेक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी त्वचा भी मुस्कुराए और जब आप उसे धोएं, तो पानी भी पर्यावरण को खराब न करें।
लोकल चीज़ें खरीदें
आप जितनी स्थानीय चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे, आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा, क्योंकि वे ताज़ी आपके पास पहुंच जाएंगी। सामान को दूर से ट्रांसपोर्ट करने से जो प्रदूषण होता है, उससे हमारा पर्यावरण बचेगा।
इन छोटे-छोटे कदमों से आप अपने पर्यावरण को बचाने का ज़िम्मा उठा सकते हैं।
और भी पढ़िये : पैरेंट्स से जुड़े रहने के 5 तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।