थोड़ा-सा सहयोग और मौका दिया जाए, तो महिलाएं हर फील्ड में पुरुषों की बराबरी कर सकती हैं। एक बेटी ने इस बात को एक बार फिर से सच कर दिखाया है। राजस्थान की प्रिया शर्मा बतौर फाइटर पायलट इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो चुकी हैं और इस उपलब्धि पर सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को उन पर नाज़ है।
हर जगह हैं आगे
शायद ही कोई ऐसी फील्ड बची हो, जहां महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम न कर रही हो। बड़े सपने देखने के साथ ही उन सपनों को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करने की महिलाओं की आदत ही उन्हें कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा रही है, तभी तो सबसे मुश्किल माने जाने वाले पेशे में भी महिलाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। अब तो उन्हें वायु सेना में फाइटर प्लेन उड़ाने की भी इजाज़त मिल गई है। जाहिर है इन महिलाओं की कामयाबी से बाकियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
सातवीं महिला फाइटर पायलट
बचपन से ही आसमान में उड़ने का ख्वाब देखने वाली राजस्थान के झुंझूनू जिले की प्रिया शर्मा देश की सातवीं और राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। प्रिया से पहले राजस्थान की ही मोहना और प्रतिभा ने फाइटर पायलर बनकर देश का नाम रोशन किया है। बीटेक की पढ़ाई करने वाली प्रिया हमेशा से पायलट बनना चाहती थीं, इसलिए ग्रेजुएशन पूरा करते ही एयरफोर्स में पायलट के लिए आवेदन कर दिया। दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद प्रिया हैदराबाद की एयर फोर्स अकेडमी से पासआउट हो गई हैं। प्रिया की ट्रेनिंग डुंडीगल और हकीमपेट में हुई।
पिता भी हैं एयरफोर्स में
प्रिया के पिता भी एयरफोर्स में स्कवाड्रन लीडर हैं और उनके चाचा भी आर्मी से रिटायर्ड हैं। जाहिर है बचपन से ही उस माहौल में रहने का असर प्रिया के सपनों पर हुआ होगा। प्रिया से पहले फाइटर पायलट बनने वाले मोहना भी झूंझुनूं जिले की ही हैं। इस जिले के लोग बहुत खुश हैं क्योंकि इस गांव की दो बेटियां आसमान में लड़ाकू विमान उड़ाते हुए जो नज़र आएंगी।
हर किसी को कोशिश करनी चाहिए
प्रिया का कहना है कि हर किसी को ज़िंदगी में कोशिश करनी चाहिए। उनका मानना है कि राजस्थान की लड़कियां उन्हें, मोहना और प्रतिभा को देखकर शायद डिफेंस जॉइन करने के लिए प्रेरित होंगी। प्रिया की बात बिल्कुल सच है, हर किसी को ज़िंदगी में अपना लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए। प्रिया जैसी बेटियों पर न सिर्फ देश को नाज़ है, बल्कि वो दूसरी लड़कियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।
और भी पढ़े: ऐसे करें दिन की पॉज़िटिव शुरुआत
इमेज: स्कूपव्हूप