हमारे देश में दुर्घटनावश जलने और एसिड अटैक की कई घटनाएं होती हैं। ऐसे हादसों में हज़ारों-लाखों पीड़ित अपनी पहचान खो देते हैं। उनका चेहरा इतना बदल जाता है कि उनके लिए सामान्य ज़िंदगी जीना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही पीड़ितों की मदद के लिए चेन्नई का एक अस्पताल सामने आया है।
मुफ्त हेयर ट्रांसप्लांट
चेन्नई के गर्वमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज में जलने और एसिड अटैक पीड़ितों के लिए मुफ्त हेयर ट्रांसप्लांट की शुरुआत हुई है। इसके लिए अस्पताल ने तीन दिन का वर्कशॉप आयोजित किया ताकि डॉक्टर्स पीड़ितों का हेयर ट्रांसप्लांट कर सके और अस्पताल की इस मुहिम के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता चल सके। इस अभियान का मकसद उन लोगों को नई ज़िंदगी देना है, जो अपनी पहचान दोबारा पाना चाहते है।
चेहरे को सुधारना
दरअसल, जलने या एसिड अटैक की वजह से पीड़ितों की भौहे, पलके और हेयर लाइन बिगड़ जाती है, जिससे उनका लुक खराब हो जाता है। इससे कई बार रोगी खासतौर से महिलाएं बाहर निकलना या दोस्तों से मिलना जुलना तक बंद कर देती है। इनके ट्रांसप्लांट के बाद यकीनन वो पहले से बेहतर दिखेंगे और जब उनका चेहरा अच्छा दिखेगा, तो आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। अस्पताल की इस मुहिम में अतिजीवन फाउंडेशन उनका साथ दे रहा है। यह संस्था एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करती है। हमारे देश में एसिड अटैक की घटनाएं बहुत होती हैं और इसका शिकार होने वाली अधिकांश लड़कियों का चेहरा इतना खराब हो जाता है कि वो सामान्य जीवन नहीं जी पाती। ऐसे में अस्पताल की मुहिम से उन्हें एक बार फिर से सामान्य ज़िंदगी जीने का आत्मविश्वास मिलेगा।
बहुत महंगी है सर्जरी
कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी बहुत महंगी है। निजी अस्पताल में इसका खर्च करीब एक से तीन लाख रुपए आता है। ऐसे में हर पीड़ित आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं होता कि वह इतना भारी-भरकम खर्च उठा सके। ऐसे लोगों के लिए ही स्टेनली अस्पताल ने मुफ्त हेयर ट्रांस्प्लांट की शुरुआत की है।
कैंसर मरीजों का भी होगा ट्रांसप्लांट
इस अस्पताल में सिर्फ एसिड अटैक और जले हुए मरीज़ों का ही नहीं, बल्कि कैंसर पेशेंट का भी हेयर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। कैंसर में कीमोथेरेपी के दौरान मरीज के सारे बाल झड़ जाते हैं, जिससे उनका पूरा चेहरा ही बदल जाता है।
अस्पताल की यह पहल, दुर्घटना और बीमारी के कारण अपने बाल और चेहरे की सुंदरता खोने वाले मरीजों के लिए उम्मीद की एक किरण बन गया है।
इमेज: अज़ेरन्यूज़
और भी पढ़े: मेहनत और हिम्मत को सलाम
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।