हर व्यक्ति के साथ कभी न कभी ऐसा ज़रूर हुआ होगा कि उसका कोई कलीग उससे चिड़ता हो, और सबसे बड़ी बात है कि उस व्यक्ति को पता भी नही न हो कि सामने वाले की नाराज़गी या चिड़चिड़ाहट का कारण क्या है। ऐसे में एक व्यक्ति अपने काम में बेस्ट नही दे पाता, क्योंकि वो ज़्यादातर समय आफिस में असहज महसूस करने लगता है, खासतौर से अगर वो किसी सीनियर की चिड़चिड़ाहट का शिकार हो। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, या हो रहा है, तो परेशान मत होइए। इन आसान तरीकों का पालन करके आप अपने ऑफिस में कंफर्टेबल महसूस करेंगे और शायद उस नाराज़ व्यक्ति के दिल में धीरे-धीरे जगह भी बना लेंगे।
उस व्यक्ति को ग्रीट ज़रूर करें
कोई व्यक्ति आपसे चाहे किसी भी कारण नाराज़ या चिड़चिड़ा महसूस कर रहा हो, जिसकी आपको शायद वजह भी न पता हो, तब भी उसको हेलो-हाय, विश ज़रूर करें, और बात बंद करने की गलती न करें। जब मौका मिले, उससे इधर-उधर की हल्की-फुल्की बाते करें। ऐसे आप दोनों के बीच चीज़ें ठीक होने का रास्ता खुला रहेगा।
हर एक्टिविटी में शामिल हों
किसी के नाराज़ होने से आप असहज न हों और बस काम में ही न फंसे रहें। ऑफिस की हर एक्टिविटी और मीटिंग में आगे बढ़कर शामिल हों, वरना आप अब तक तो बस किसी की चिड़चिड़ाहट का कारण थे, धीरे-धीरे आपको नज़रअंदाज़ भी किया जा सकता है।
किसी कलीग से बुरा-भला न कहें
हो सकता है कि आपको बहुत बुरा लगता हो कि एक व्यक्ति आपसे क्यों नाराज़ है, आपको पता भी नहीं, लेकिन कभी भी उत्तेजित हो कर उसके उसके बारे में अपने किसी सहकर्मी से बुरा-भला न कहें। आप दूसरे के मन के बारे में नहीं जानते, क्या पता जिसे अपना समझ कर आप अपने मन की बात कह रहे हैं, वो इस बात को सब जगह फैला दे। मन हल्का करना हो, तो किसी ऐसे व्यक्ति के सामने करें, जो ऑफिस से संबंधित न हो।
बात करने की कोशिश करें
नाराज़ व्यक्ति से बात करने की कोशिश करें। उसके साथ एक मीटिंग फिक्स करें और अपने रोल और उसकी आपसे क्या अपेक्षाएं हैं, जानने की कोशिश करें। हो सकता है कि उस व्यक्ति ने आपको गलत समझा हो और इस मीटिंग के बाद उसके मन की कुछ बाते साफ हुई हों।
अपने काम के लिए शुक्रगुज़ार रहें
अपने काम के प्रति शुक्रगुज़ार रहें। उसे करने में कोई कमी न छोड़ें। जब आपका काम अच्छा होगा तो उसमें गलतियां कम होंगी और उसके साथ आपका व्यवहार भी अच्छा होगा, तो सामने वाले व्यक्ति की नाराज़गी ज़रूर कम हो जाएगी। वह आपसे थोड़ी बात करना शुरु करेगा और धीरे-धीरे जब वह आपको जानने लगेगा तो सारी नाराज़गी खत्म हो जाएगी।
और भी पढ़िये : ट्रेन की कोच में होगी पढ़ाई
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।