कोलकाता के ट्रैफिक पुलिस वाले की सूझबूझ से 60 साल के बुज़ुर्ग की जान बच गई। बुज़ुर्ग के अचानक बेहोश हो जाने पर पुलिसवाले ने इमरजेंसी सर्विस में फोन तो किया ही, साथ ही अपने पास मौजूद कुछ दवाईयां भी दीं, जिससे बुज़ुर्ग की जान बच गई।
क्या था हादसा?
कोलकाता के जतिन दास मेट्रो स्टेशन पर स्वपन कुमार दास नाम के बुज़ुर्ग अचानक से बेहोश हो गये। जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट बिप्लब मंडल मौके पर पहुंचे और बुज़ुर्ग को सबसे पहले ओआरएस का घोल का घोल पिलाया। दरअसल, दास डायबिटीज़ पेशेंट है और शुगर लेवल बैलेंस न होने की वजह से अचानक बेहोश हो गये थे। पुलिसवाले ने उन्हें ओआरएस का घोल पिलाया और फिर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि शुगर लेवल नीचे गिरने की वजह से वह बेहोश हो गए थे, लेकिन ओआरएस का घोल पिलाने से उन्हें फायदा हुआ।
पुलिस वाले की तरह आप भी इसी तरह अचानक बेहोश हुए किसी इंसान की मदद कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
ध्यान रखने वाली बातें
– यदि किसी को चक्कर आ गया है और थोड़ा-बहुत होश में है, तो उसे पानी-जूस आदि पिला दें।
– यदि शख्स पूरी तरह से बेहोश हो गया है तो सबसे पहले उसे पीठ के बल सीधा लिटा दें और बेल्ट, टाई यदि पहने हुए है तो उसे खोल दे।
– लिटाने के बाद उसके दोनों पैर को कुछ इंच ऊपर उठाये, जिससे मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन होगा। पैरों को तब तक उठाए रखें, जब तक व्यक्ति को होश न आ जाये।
– यदि गिरने की वजह से व्यक्ति को चोट लगी है, तो पहले उसका खून साफ करके कोई एंटीसेप्टिक लगा दें और साफ कपड़े से बांध दें।
– व्यक्ति की सांस और पल्स रेट चेक करें। यदि सांस नहीं चल रही है तो उसे सीपीआर देने की ज़रूरत होती है। इसमें बेहोश व्यक्ति के सीने पर अपने दोनों हाथों के पंजों को बांधकर धीरे-धीरे दवाब दीजिए।
– यदि कोई व्यक्ति शुगर लेवल कम होने की वजह से बेहोश हुआ है तो थोड़ा होश आते ही उसे कुछ मीठा खाने को दें, इससे वह अच्छा महसूस करेगा।
– जितनी जल्दी हो सके एंबुलेंस या किसी नज़दीकी अस्पताल को फोन करें।
– बेहोशी की हालत में व्यक्ति के मुंह में पानी या कोई भी चीज़ न डालें, वरना गले में अटकने का डर रहता है।
फर्स्ट एंड की थोड़ी-बहुत जानकारी हर किसी को होनी चाहिए, जिससे आपात स्थिति में दूसरों की मदद की जा सके।
और भी पढ़े: सॉफ्ट स्किल्स बनायेंगे दूसरों से बेहतर
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।