सीखने की महत्वपूर्ण उम्र होती है बचपन। इसी उम्र से बच्चे बहुत कुछ सीखने लगते हैं और उन्हें सिखाने का एक दिलचस्प ज़रिया है गेम। जी नहीं, मोबाइल गेम नहीं, बल्कि ऐसे गेम्स जिससे बच्चों का आई क्यू लेवल बढ़ता है, क्रिएटिविटी और कॉग्निटिव स्किल भी विकसित होती है। तो आइए, जानते हैं किस तरह के गेम्स से बच्चे इंटैलिजेंट बनते हैं।
आजकल बच्चे छोटी उम्र से ही ज़्यादातर समय मोबाइल पर गेम खेलने में बिज़ी रहते हैं, लेकिन यह मोबाइल गेम उन्हें बीमार बना रहे है, इसलिये ऐसे गेम्स की बजाय आप बच्चों को कुछ क्रिएटिव गेम्स के लिये प्रेरित करें ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहे और आईक्यू लेवल भी बढ़े।
ब्लॉक गेम्स
3 साल या इससे बड़ी उम्र के बच्चों के लिए यह परफेक्ट होता है। इसमें अलग-अलग शेप और कलर के ब्लॉक्स से कोई डिज़ाइन बनाने होते है। बच्चा अपने दिमाग से ब्लॉक से कोई भी शेप बनाता है, तो ज़ाहिर है ऐसा करने पर उसका आईक्यू लेवल बढ़ता है। दरअसल, इसमें अलग रंग के साथ ही बच्चों को अलग-अलग साइज़ भी छांटने पड़ते है जिसके लिए दिमाग का इस्तेमाल करना होता है।
शतरंज
शतरंज बच्चों के दिमागी विकास में बहुत मदद करता है। इससे उनकी लर्निंग स्किल, सोचने की क्षमता, लॉजिकल थिंकिंग को बढ़ावा मिलता है। शतरंज से बच्चों का ब्रेन पावर और आईक्यू बढ़ता है। इससे रिडिंग स्किल और कॉन्स्ट्रेशन भी बढ़ता है।
म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बजाना
जब बच्चे किसी भी तरह का म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट सीखते हैं, तो इसका सीधा असर उनके आईक्यू लेवल पर पड़ता है। इससे उनकी मैथेमेटिकल और रिज़निंग स्किल डेवलप होती है। वैज्ञानिक स्तर पर भी यह बात सिद्ध हो चुकी है कि म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बजाने से दिमाग का विकास होता है। इसलिये बच्चों को गिटार, मिनी की बोर्ड, तबला और ड्रम जैसे इंस्ट्रूमेंट बजाने के लिए प्रेरित करें।
आउटडोर गेम
बच्चों के आईक्यू लेवल के लिए फिज़िकल एक्टिविटी भी बहुत ज़रूरी है, इसलिए उन्हें किसी भी तरह का आउटडोर गेम खेलने के लिये प्रोत्साहित करें। इससे एंडोर्फिन हार्मोन का स्राव होता है और यह हार्मोन दिमागी विकास को बढ़ावा देता है।
गिनती सिखाना
पैरेंट्स को थोड़ा सा समय निकालकर अपने बच्चों के साथ गिनती से जुड़े गेम्स खेलने चाहिये, जैसे उनसे पूछे कि आपके पास दो चॉकलेट है और किसी ने आपको दो और दी, तो आपके पास कुल कितनी चॉकलेट्स होंगी। बच्चों की उम्र के हिसाब से सवाल का स्तर घटा-बढ़ा सकते हैं।
ये सारे गेम्स के अलावा बच्चों का आईक्यू लेवल और कॉन्संट्रेशन बढ़ाने के लिये उन्हें डीप ब्रिदिंग के लिए कहें। इससे दिमाग शांत और स्थिर बनता है।
और भी पढ़े: मॉनसून में करें सेफ रनिंग
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।