आप आराम से कार चला रहे हैं और आपके आगे वाला ड्राइवर एक सीध में चलने की बजाय कभी दायें या बायें चला रहा है। कभी वह स्पीड एकदम से बढ़ा देता है, तो कभी अचानक से एकदम कम कर देता है, ज़ाहिर है ऐसे में आप बिल्कुल हैरान परेशान हो जाते हैं कि गाड़ी कैसे चलायें? दरअसल, कुछ लोग ड्राइविंग के समय नियमों का पालन नहीं करते, जिससे दूसरों को परेशानी होती है, इसलिये दूसरों को परेशानी से बचाने के लिये हर ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये।
फोन पर बात करना
गाड़ी चलाते समय एक तरफ गर्दन झुकाकर कंधे और कानों के बीच फोन फंसाकर क्या बात करनी ज़रूरी है? ड्राइविंग के समय यदि फोन की घंटी बजती है, तो कुछ देर बजने दें। आगे कहीं जगह देखकर गाड़ी को साइड में खड़ा करने के बाद ही बात करें। अगर आप फोन पर बात करते हुये गाड़ी चलायेंगे, तो जाहिर सी बात है आपका ध्यान भटक जायेगा और आपकी गाड़ी एक लेन में चलने की बजाय इधर-उधर भागेगी। इससे पीछे वाला ड्राइवर कन्फ्यूज़ हो सकता है।
कट मारकर जाना
ड्राइविंग करते समय आपको ट्रैफिक रूल्स के साथ ही कुछ अन्य नियमों का भी पालन करना चाहिये। उसी में से एक है, किसी भी गाड़ी को बहुत नज़दीक से कट न मारना। इससे सामने वाला घबरा सकता है, यदि वह नौसिखिया है, तो नर्वस हो जायेगा और इससे दुर्घटना हो सकती है।
ग्रीन सिग्नल होने पर भी रुके रहना
कुछ ड्राइवर ग्रीन सिग्नल होने पर भी पता नहीं किस ख्याल में खोये रहते हैं और उनके पीछे लंबा ट्रैफिक लग जाता है। सिग्नल पर गाड़ी खड़ी करने पर हमेशा अलर्ट रहें और जैसे ही सिग्नल ग्रीन हो तुरंत निकल जायें, क्योंकि आपके रुकने से पीछे वाले ड्राइवर को परेशानी होगी।
बहुत स्पीड में चलाना
बारिश के समय या गड्ढ़े वाली सड़कों पर गाड़ी धीरे चलानी चाहिये। मान लीजिये, बहुत तेज़ बारिश में आप एकदम स्पीड में गाड़ी भगाये जा रहे हैं, तो इससे आपके पीछे वाले ड्राइवर को परेशानी होगी। बारिश में वैसे भी क्लियर नहीं दिखता और तेज़ स्पीड की वजह से पानी के छींटे उड़ेंगे। इससे पीछे वाले ड्राइवर को गाड़ी चलाने में दिक्कत होगी।
सिग्नल नहीं देना
जब भी आपको लेफ्ट या राइड टर्न करना हो, तो हमेशा सिग्नल दें ताकि पीछे वाला आपके सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। यदि आप अचानक से टर्न मारेंगे, तो पीछे वाला ड्राइवर भी कन्फ्यूज़ हो जायेगा।
रखें दूसरों की सुविधा का ध्यान
– सड़क पर गाड़ी चलाते समय फोन पर बात या मैसेज बिल्कुल न करें।
– हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।
– किसी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश न करें।
– हमेशा साइड मिरर में देखें और अपना पूरा फोकस सिर्फ गाड़ी चलाने पर रखें।
और भी पढ़े: ऑटो एंबुलेंस से घायलों की मदद
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।