एक बार जो ‘पल’ बीत गया वह कभी लौटकर नहीं आता। इसलिये पल-पल बदल रही ज़िंदगी के अनमोल समय को यूं ही न गवाएं। ज़िंदगी के हर पल को महसूस करें।
कुछ ऐसे ही पॉज़िटिव विचार जो जीवन के हर पल का महत्व समझाते हैं।
जिस पल के लिए तरसते थे, आज जब मिला है तो क्यों न उसे जी भर के जी लें।
समेट तो आज ज़िंदगी की खुशियों को, क्या पता ये पल दोबारा कब मिले।
अपनों के साथ बिताए सुकून भरे पलों से कीमती चीज़ और कुछ नहीं हो सकती।
कल की चिंता किए बिना आज हर पल को खुलकर जिएं।
हर पल में खुश रहिए।
हर पल को खुलकर जिएं, क्योंकि जो आज है कल नहीं होगा।
समय नदी की धार की तरह होता है, एक बार बह जाने पर उसे दोबारा नहीं छू सकते, इसलिए ज़िंदगी के हर पल का मज़ा लें।
ज़िंदगी एक किताब की तरह है, जिसमें अच्छे-बुरे दोनों अध्याय होते हैं, लेकिन इसे जानने के लिए पन्ने पलटना ज़रूरी है।
‘मैं कितना तनावग्रस्त हूं’ कहने की बजाय खुद से कहें ‘मैं कितना सौभाग्यशाली हूं’ आपका आधा तनाव पल भर में दूर हो जाएगा।
ज़िंदगी का नया पाठ तब तक नहीं शुरू कर सकते, जब तक आप पुराने पन्ने पलटना बंद नहीं कर देते।
और भी पढ़िये : क्यों ज़रूरी है बच्चों को घर के काम सिखाना?
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।