बच्चे मन के सच्चे तो होते ही हैं साथ ही बहुत बहादुर भी होते हैं, बस उन्हें थोड़े प्रोत्साहन की ज़रूरत होती है। मां के प्रोत्साहन के बाद अमेरिका में एक 11 वर्षीय बच्चे ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
34 साल के शख़्स को डूबने से बचाया
वाकया अमेरिका के मिनेसोटा के इगान इलाके का हैं। यहां एक 34 वर्षीय शख़्स स्विमिंग पूल में उतर गया, जबकि उसे तैरना नहीं आता था और देखते ही देखते वह आठ फीट नीचे चला गया। वही अद्वेक के माता-पिता खड़े थे। उन्होंने कई लोगों को मदद मांगी लेकिन माता-पिता के साथ किसी को भी स्विमिंग नहीं आती थी। लेकिन 11 साल के अद्वेक पिछले कई सालों से स्विमिंग सीख रहे हैं। अद्वेक के पिता ने भी पानी में उतरकर उस शख्स को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे, ऐसे में आखिरकार अद्वेक की मां ने अपने छोटे से बेटे को शख़्स की मदद करने के लिए कहा। नन्हा अद्वेक पहले तो थोड़ा डर गया, लेकिन मां ने उसका हौसला बढ़ाया, तो वह पानी में कूद गया। किसी तरह उसकी बांह पकड़कर अद्वेक उसे पूल के किनारे तक ले आया, जहां से बाकी लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला।
हैरान रह गया हर कोई
पांचवी में पढ़ने वाले एक छोटे से बच्चे ने 77 किलो के इंसान को पूल के अंदर से खींचकर जिस बहादुरी से निकाला, उसे देखकर लोगों के साथ ही पुलिस भी हैरान थी। हर कोई बस इसे चमत्कार ही मान रहा है। मगर यह अद्वेक की बहादुरी और उसकी मां की हौसलाफजाई से संभव हो पाया है। अद्वेक ने जिस शख़्स की जान बचाई, उसका नाम श्रीनिवास आर यालवर्ती है।
सूझबूझ से बची जान
पानी से बाहर निकालने के बाद श्रीनिवास बिल्कुल बेहोश थे, उनकी सांसे भी नहीं चल रही थी। ऐसे में अद्वेक के चाचा ने तुंरत उन्हें मुंह से सांस देना शुरू किया जिसके बात उनके शरीर में हरकत होने लगी और लोगों को विश्वास हो गया कि श्रीनिवास ज़िंदा है। बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
अवॉर्ड के लिए सिफारिश
अद्वेक और उनके चाचा ने जिस सूझबूझ और बहादुरी से श्रीनिवास की जान बचाई, इसके लिए लाइफसेविंग अवॉर्ड के लिए इगान पुलिस उनके नाम की सिफारिश करेगी।
और भी पढ़े: आपके पास ही है खुशियों की चाभी
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।