हर चीज़ की शुरुआत अगर ताज़गी के साथ हो, तो वह ज़्यादा आकर्षक लगती है। शायद यही कारण है कि अपने अंदर अगर कुछ सुधार या बदलाव लाना हो, तो ज़्यादातर लोग नए साल का इंतज़ार करते है। नए साल पर वह संकल्प लेते हैं कि इस साल वह सब करने कि कोशिश करेंगे, जो पिछले साल नहीं कर पाए। इसी संकल्प को न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन कहते हैं। हो सकता है कि आप भी रेज़ोल्यूशन लेते हो, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जिनका उत्साह साल के दूसरे या तीसरे महीने तक आकर कम हो जाता हैं या धुंधला दिखने लगता है। ऐसी परिस्थिति में नीचे दी गई बातों पर ध्यान देना चाहिए।
जब जागो तभी सवेरा
सबसे पहले इस मंत्र को याद कर लें। अगर आपको लगता है कि कुछ ऐसा है, जिसे आपको पहले ही कर लेना चाहिए था और अब देऱ हो गई है, तो निराश होकर मत बैठिए। उस काम को तुरंत करने का प्रयास करें। किसी भी काम को करने के लिए कभी देर नहीं होती।
एक दृष्टिकोण तैयार करें
किसी भी काम को करने के लिए ज़रूरी है कि यह स्पष्ट कर लें कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है? या आप अपने जीवन से क्या चाहते हैं? इस दिशा में आपको अगले साल जो भी करना है, उसे सुनिश्चित कर लें। इन सब बातों को किसी ऐसी जगह पर लिख लें, जहां दिन में 2-3 बार आपकी नज़रों उन पर पड़े। इस तरह के विज़न को तैयार करने से यह फायदा होगा कि जब भी मुश्किल हालात सामने आएंगे, तो यह लिखा हुआ विज़न आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
स्पष्टता जरूरी
किसी भी चीज़ को या काम को क्यों करना चाहते हैं? इसका स्पष्ट जवाब ढ़ूंढिए। जिस तरह एक अच्छा विज़न आपको कोशिश करते रहने के लिए प्रेरित करता है, उसी तरह इस बात की स्पष्टता कि आपको क्यों करना है, आपके विज़न की गलतियों को समझने में मदद करेगी। जो भी करें, ज़रूरी यह है कि आप उसे अपनी इच्छा से करें, न कि किसी और के कहने पर या फिर क्योंकि दुनिया में सब ऐसा करते हैं।
योजना बनाएं
अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए योजना बनाना बहुत ज़रूरी है। अब आप जानते हैं कि आप क्या चाहते हैं और क्यों चाहते हैं, तो उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक प्रभावी योजना बनाएं। यदि आपने योजना नहीं बनाई, तो आप कुछ समय बाद उद्देश्यहीन महसूस कर सकते हैं। इससे आपकी लक्ष्य तक पहुंचने की प्रेरणा कम हो जाएगी। योजना बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि पीछे से शुरुआत करें यानी ‘वर्क बैकवर्ड्स’। अगले साल के अंत में आप खुद को जहां देखना चाहते है, वहां से पीछे की तरफ काम करना शुरु करिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना समय और प्रयास करना है।
असफलता से घबराएं नहीं
यदि आप हर संभव प्रयास करने के बाद भी विफल हो जाते हैं, तो हार न मानें। अपने सपने को पूरा करने के लिए एक बार और कोशिश करें क्योंकि ज़िंदगी कभी-कभी ऐसी पहेलियां सामने रख देती है, जिसे आपने कभी सोचा न हो।
दोबारा से शुरुआत करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन सिर्फ एक कदम चलने से आप अपने सपने के थोड़ा और करीब आ जाते हैं। तो, इस बार नए साल पर खुद के हौसलें बुलंद करके अपने सपने पूरे करिए।
और भी पढ़े: रेलवे स्टेशन की लाइट से ज़िंदगी रोशन करने की कोशिश