दोस्ती का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है और यही वह रिश्ता है जो पूरी दुनिया को एक साथ बांधे हुए है। हम सभी की ज़िंदगी में दोस्तों की खास जगह है। कुछ खुशकिस्मत लोग ऐसे होते हैं जिनके दोस्त उम्र भर साथ निभाते हैं, मगर कुछ अपने बिज़ी शेड्यूल, जीवन में आए उतार-चढ़ाव या किसी गलतफहमी की वजह से दोस्तों से दूर हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अपने उस दोस्त से फिर से जुड़ने की कोशिश करिए।
दोस्ती के टूटे रिश्ते को जोड़ना मुश्किल नहीं है, बस आपको आगे बढ़कर थोड़ी कोशिश करनी होगी।
बातचीत शुरू करें
अगर बहुत दिनों बाद आपको अपने दोस्त की याद आई है, लेकिन आप यह सोचकर हिचक रहे हैं कि ‘क्या आज भी वह मुझसे बात करना चाहेगा’ ‘क्या मुझे उसे फोन करना चाहिए?’ तो खुद से सवाल करने से अच्छा है कि एक बार उसे फोन लगाकर उससे बात करें और उससे ही पूछ लें। यदि आप फोन करने से झिझक रहे हैं, तो मैसेज या ईमेल कर दें। यदि आपको डर है कि वह जवाब नहीं देगा तो ये बताइए आपने वैसे ही पिछले कई सालों से उससे बात नहीं की, ऐसे में यदि जवाब न भी आए तो क्या फर्क पड़ता है।
कॉमन फ्रेंड की मदद लें
यदि आप अपने बीच की गलतफहमी आमने-सामने बैठकर दूर करना चाहते हैं, लेकिन दोस्त को मैसेज या फोन करने में असहज है, तो अपने किसी कॉमन फ्रेंड से आपकी मीटिंग फिक्स करने के लिए कहें और जब आप दोनों साथ हों तो उस कॉमन फ्रेंड को भी साथ रहने के लिए कहें ताकि वह अपनी निष्पक्ष राय देकर आपके बीच की उलझनों को सुलझा सके।
दिल छू लेने वाला पत्र लिखे
आप अपने पुराने स्कूल जा सकते हैं और स्कूल में दोस्त के साथ बिताए खूबसूरत पलों को लेटर में लिख सकते हैं। यदि आप दोनों ने बरसों से बात नहीं की है, तो दोस्त के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए पत्र लिखें और उसे बताएं कि आपके दिल में उसकी क्या जगह है। उससे जुड़ी सारी बातें पत्र में लिख डालें, जब आपको दोस्त इसे पढ़ेगा यकीन मानिए उसके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी और आपके रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने लगेगी।
प्यारा सा तोहफा भेजें
टूटे रिश्तों को जोड़ने का एक बेहतरीन तरीका है कि अपने प्यारे दोस्त को उसकी पसंद की कोई चीज़ या मोमेंटों भेजें। आप उसे अब भी याद करते हैं बस यह एहसास ही आपके टूटे रिश्ते को दोबारा जोड़ देगा।
ऐसा दोबारा न हो यह कैसे सुनिश्चित करें?
टूटी दोस्ती जुड़ने के बाद एक अच्छी चीज़ यह होगी कि अब आप दोनों को अपनी सीमाएं पता हैं और आगे से आप उसे लांघने की कोशिश नहीं करेंगे। जब आपको अपनी सीमाएं पता होंगी, तो उसके अंदर रहते हुए ही दोस्ती का रिश्ता निभाएंगे।
दूर जाकर पास आने का अनुभव आपके रिश्ते को और मजबूत कर देगा और जो गलतियां आपने पहले की, अब नहीं करेंगे।
याद रखिए आपके पास खोने के लिए तो कुछ नहीं है, लेकिन पाने के लिए एक दोस्त है। इसलिए दूर जा चुके दोस्त से रिश्ता जोड़ने की एक कोशिश ज़रूर करिए।
और भी पढ़िये : क्या होता है जब एक चाबी छूती है ताले का अंतर्मन
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।