कभी न रूकने वाली मुंबई एक ऐसी सिटी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग कभी सोते नहीं है। सपनों के इस शहर में एक समस्या लोगों को सुबह शाम परेशान करती है और वो है, यहां का ट्रैफिक व उसका शोर। ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने के बावजूद लोग हॉर्न बजाकर शोर मचाते रहते हैं। ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिये मुंबई पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है।
ट्रैफिक में नहीं बजेगा हॉर्न
क्या कभी सुना है कि जहां ट्रैफिक जाम हो और वहां शोर न हो, बिल्कुल नहीं ना। लेकिन अब मुम्बई पुलिस की नई मुहिम लोगों को सिग्नल पर हॉर्न न बजाने पर ज़ोर दे रही है। ये एक ऐसी मुहिम है, जब लोगों को सोचना पड़ेगा कि वो हॉर्न बजाए या नहीं।
दरअसल पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल पर डेसिबल मीटर लगाया है, जो ट्रैफिक लाइट को कंट्रोल करती है। अगर लोग हॉर्न बजाएंगे और ये डेसिबल मीटर 85 डीबी के पार जाएगा, तो सिग्नल की रेड लाइट दोबारा शुरू हो जाएंगी। मतलब लोगों के इंतज़ार का समय और बढ़ जाएगा और ये तब तक चलता रहेगा, जब तक लोग हॉर्न बजाना कम नहीं करते और डेसिबल मीटर 85 डीबी से कम नहीं हो जाता।
आप भी देखिए इस दिलचस्प वीडियो को-
मिलती है सीख
अगली बार जब आप ट्रैफिक में फंसे हो या सिग्नल पर इंतज़ार करें, तो हॉर्न न बजाएं, नहीं तो ये आपको भारी पड़ सकता है। खैर, इस अनोखी पहल से अब ध्वनि प्रदूषण तो कम होगा, साथ ही लोगों में धैर्य रखने की शक्ति भी आ जायेगी।
और भी पढ़िये : जिम जाने का समय नहीं, तो ऐसे करो वर्कआउट
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।