जीवन तो सब जीते हैं, लेकिन बिना किसी लक्ष्य और पॉज़िटिव सोच के जीने में कोई मज़ा नहीं है। ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को पाने के लिए ज़िंदगी में कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है।
ये नियम न सिर्फ आपको लक्ष्य पाने में मदद करेंगे, बल्कि खुशहाल और पॉज़िटिव भी बनायेंगे।
– दुनिया में हर महान काम के साथ रिस्क जुड़ा होता है क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता और हर काम आसान होता, तो हर इंसान महान बन जाता।
– हार जाने पर भी सबक सीखना ज़रूरी है। हार-जीत तो ज़िंदगी का हिस्सा है, लेकिन सबसे ज़रूरी ये है कि आप अपनी हार यानी असफलता से सबक सीखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो असल में हार जाते हैं।
– अच्छा इंसान बनने और ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए खुद का सम्मान करना, दूसरों की इज्ज़त करना और अपने हर काम की ज़िम्मेदारी लेना ज़रूरी है।
– कई बार ऐसा होता है कि हम जो चीज़ चाहते हैं, वह हमें नहीं मिल पाती, तो इसे बदकिस्मती न समझे क्योंकि ज़रूरी नहीं कि वह चीज़ हमारे लिए अच्छी हो।
– अहंकार और छोटी-छोटी बातों से नाराज़ होकर अच्छे दोस्तों से रिश्ता न तोड़ें। ज़िंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्त किस्मत से मिलते हैं, छोटी-मोटी बातों के लिए बरसों पुरानी दोस्ती मत तोड़िये।
– जब आपको अपनी गलती का एहसास हो जाये, तो तुरंत उसके लिए माफी मांग लें या उसे सुधारने की कोशिश करें।
– हर दिन कुछ पल एकांत में बिताये। इससे आपमें नई एनर्जी आयेगी, दिमाग में नये विचार आयेंगे और दिनभर की थकान और तनाव से दिमाग को शांति मिलेगी।
– कई बार किन्हीं हालातों में कोई जवाब न मिलने पर चुप रहना सबसे अच्छा विकल्प होता है। चुप रहने पर आपका दिमाग फिर से उस सवाल या समस्या का नए सिरे से जवाब ढूंढ़ने लगता है।
– अच्छी और सम्मानजनक ज़िंदगी जिये ताकि बुढ़ापे में आपके पास अच्छी यादें हों और आप उन पलों को फिर से एंजॉय कर सकें। ज़िदंगी में किसी मौके का इस्तेमाल नहीं कर पाने का गिल्ट और दुख न रहे, इसलिए हमेशा हर काम को अपना सौ फीसदी दें।
– घर का माहौल प्यार भरा होना चाहिये क्योंकि घर ज़िंदगी की बुनियाद होती है।
– सफलता का आंकलन इस बात से करें कि उसे पाने के लिए आपने कितनी मेहनत की है। सफलता से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है, उसे पाने के लिए की गई मेहनत और उस दौरान सीखी गई बातें।
और भी पढ़े: ताकि बुझ सके पक्षियों की प्यास
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।