कहते हैं परिवर्तन संसार का नियम है और प्रकृति भी कभी स्थिर नहीं रह सकती। इसलिये हमेशा उसमें कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं, लेकिन हर बदलाव में कुछ न कुछ अच्छाई ज़रूर छिपी होती है। बस उसे समझने की ज़रुरत है।
कुछ ऐसे पॉज़िटिव विचार जो जीवन में आए बदलाव को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस साल करिए खुद में नए बदलाव – नए लक्ष्य तय करिए,- मेडिटेशन/योग करिए, – अपने पुराने अनुभव दूसरों के साथ साझा करें, – खुद को बेहतर बनाने की कोशिश

धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।

जब आपके अंदर बदलाव होता है, तो उसे आप अपने आसपास भी महसूस कर सकते हैं।

बदलाव चाहे अच्छा हो या बुरा, जीवन का हिस्सा है।

हर बदलाव मे कुछ अच्छाई छिपी होती है।

ज़िंदगी में बदलाव लाना है तो – बहुत ज़्यादा उम्मीद न करें, धीरज रखें, कभी हार न मानें, बहुत ज़्यादा न बोलें।

कई बार एक छोटा सा फैसला भी ज़िंदगी बदल देता है।

किसी दूसरे के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए अपने में बदलाव लाये।

इन चीज़ों से बनाएं दूरी- दूसरों को खुश करने की कोशिश, बीते कल में जीना, बहुत ज़्यादा सोचना, बदलाव से डरना, कुछ अलग करने से डरना।

जीवन में निरंतर बदलाव ज़रूरी है।
और भी पढ़िये : अब दादी-नानी को भी मिली कलम की ताकत
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।
 
    
 
															 
					 
					 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
									 
									 
									 
									 
													 
 
								