आप अपनी व्यस्त जिंदगी को दिलचस्प बनाने के लिए क्या करते हैं? आप में से काफी लोग शायद यही कहेंगे कि रोज़ाना ऑफिस के कामों में ही दिन गुज़र जाता हैं, कुछ नया करने का मौका ही नहीं मिलता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी जॉब को ही इतना मज़ेदार बना देते है कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह जाता हैं।
पेश किया उदाहरण
अपनी जॉब को दिलचस्प बनाने का काम भुवनेश्वर के एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने किया हैं। जी हां, प्रताप चंद्रा खंडलवाल ने अपने चार साल के करियर में फील्ड जॉब को दिलचस्प बनाने के लिए ट्रैफिक डायरेक्टिंग डांस का तरीका अपनाया है।
ट्रैफिक कंट्रोल करना बड़ा चैलेंज
इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में ट्रैफिक पुलिस का रोल काफी मुश्किलभरा होता है। पहले तो हम आइडियल ट्रैफिक से कोसों दूर हैं। बड़े-बड़े शहरों के ज्यादातर रोड काफी भीड़ भरी होते हैं। इसे संभालना ट्रैफिक पुलिस के लिए चैलेंज के साथ साथ ज़िम्मेदारी का काम भी होता है।
शानदार तरीका
ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पहले ट्रैफिक पुलिस के लिए जरूरी है कि वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचे। इसके लिए प्रताप ने शानदार तरीका अपनाया है। वह सड़क पर डांस करके ट्रैफिक के संकेतों को देते हैं ताकि लोग उन्हें देखें और ट्रैफिक के नियमों को फॉलो करें।
मैसेज देना पसंद
प्रताप का कहना है कि उन्हें डांस के ज़रिए मैसेज देना पसंद है। उन्होंने महसूस किया कि पहले लोग ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते थे लेकिन डांस शुरू करने के बाद लोग आकर्षित होते हैं और ट्रैफिक के नियमों को मानते हैं।
प्रताप का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं और सभी इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
रंजीत भी हैं उदाहरण
सिर्फ प्रताप नहीं देश भर में कई और ऐसे पुलिस वाले भी हैं, जो ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए डांस करते हैं। इंदौर के ट्रैफिक पुलिस रंजीत भी सड़क पर मून वॉक करके ट्रैफिक संकेतों को देते हैं। वह खुद को माइकल जैक्सन का फैन बताते हैं। पहले लोग हैरान रह जाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे लोग उन्हें जानने लगे हैं।
प्रताप हों या रंजीत दोनों ही इस बात की मिसाल है कि कैसे जॉब को दिलचस्प बनाया जा सकता है और लोगों को अनोखे तरीके से नियम सिखाए जा सकते हैं।
और भी पढ़े: स्वच्छता ही साधना है
इमेजः इंडिया टुडे