हमारे देश के कई हिस्सों में आज भी पर्याप्त बिजली नहीं है, कई गांव अंधेरे में है, लेकिन इससे लोगों में आगे बढ़ने की हिम्मत कम नहीं हुई है, बल्कि वह इस कमी का कोई न कोई तोड़ निकाल ही लेते है। जैसे तमिलनाडु के छात्रों ने निकाला। अंधेरी सड़कों को रोशन करने के लिए छात्रों ने अनोखी चप्पल बनाई है।
चप्पल से निकाला समाधान
सुनने में आपको शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन तमिलनाडु के एक गांव के नवीं के कुछ छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल अपने गांव की बिजली की समस्या और रात को अंधेरी सड़कों पर दुर्घटना को रोकने के लिए छात्रों ने ई स्लीपर बनाई है, जो बेहद खास है। इस चप्पल में लाइट जलती है, जिससे रात को वाहन चलाने वाले को सड़क पर चलता शख़्स दिख जाएगा।
इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फोर्स का इस्तेमाल
तमिलनाडु के तिरुत्तानी गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों एस पार्थिबन और वीएम आकाशवरण ने अपने अनोखे अविष्कार को साउथ इंडियन स्टेट्स साइंस फेयर 2019 में प्रदर्शित किया। छात्रों के मुताबिक, चप्पल के नीचे उन्होंने पीजो क्रिस्टल का इस्तेमाल किया है जो एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से जुड़ी हुई है। जब कोई यह चप्पल पहनकर चलेगा, तो प्लेट्स कंप्रेस होगी और इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फोर्स पैदा होगी, जिससे बिजली निकलेगी और लाइट जलने लगेगी।
दिखी कई प्रतिभाएं
साइंस फेयर में बच्चों ने और भी कई अनोखे अविष्कार दिखाए। पुडुचेरी के शारदा विद्यानिकेतन सरकारी स्कूल के बच्चों ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक अनोखा हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट में अल्कोहल सेंसर लगा हुआ है, जिससे यदि शराब पीया हुआ इंसान हेलमेट पहनकर गाड़ी स्टार्ट करता है, तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी। इस हेलमेट में स्मार्ट की भी है, जो पेट्रोल को बर्बाद होने से बचाएगा। छात्रों ने खेती की समस्याओं से लेकर रोड एक्सीडेंट और बाढ़ की समस्या से निपटने में मदद करने वाले कई नई तकनीक ईजाद की।
भाषा की समस्या
हालांकि कुछ छात्रों को भाषा की वजह से अपना प्रोजेक्ट सबको समझाने में दिक्कत ज़रूर आई, लेकिन इससे उनका हौसला ज़रा भी कम नहीं हुआ। बच्चों की क्रिएटिविटी को देखकर साफ पता चलता है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें मौका और थोड़ी मदद की ज़रूरत है।
और भी पढ़े: खुशहाली का पैगाम देती हैं आसमान में उड़ती पतंगें
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।