दिवाली या दीपावली का मतलब है रोशनी फैलाना और सही मायनों में इस त्योहार की तभी सार्थकता है, जब हम खुद को अंदर से रोशन करें। जीवन की कई ऐसी सीख देती है ये दिवाली, तो आइये जानते है कि दीिवाली से हम क्या सीख सकते हैं।
अंधकार को दूर करें
इस दिन हम अपने घरों के आगे अंधकार को दूर करने के लिए दीये जलाते हैं लेकिन हम अपनी आत्मा के अंधकार को दूर करना भूल जाते हैं। दिवाली का असली संदेश अपने साथ दूसरों के जीवन से अंधकार को दूर कर प्रकाश लाना है। अगर कोई अकेला है, तो उसे साथ लेकर खुशियां बांटे। एक दीपक की तरह हम भी अगर दूसरों के जीवन का अंधकार यानी उनके दुख-दर्द और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें, तो समाज को खुशहाल बना सकते हैं।
पॉजिटिव विचार लायें
इस दिन, हम अपने घरों में देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिये अपने घर को साफ करते हैं। लेकिन हम अपने दिल की नेगेटिविटी को साफ करना भूल जाते हैं। इसलिये बुरी आदतों, निगेटिव विचारों और गलत दोस्तों से दूर रहने का संकल्प लें। अपने मन में पॉजिटिव विचार लाने की कोशिश करें।
धैर्य और सहनशीलता बनाये रखिये
जिस तरह समय बदलता है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रुकता,बस चलता रहता। इसलिए यदि आप सही रास्ते पर हैं, तो रास्ते की लंबाई के बारे में चिंता किए बिना आगे बढ़ते रहें। एक दिन यह समाप्त हो जाएगा और आपको अपने धैर्य और अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा।
सभी के जीवन में खुशी फैलायें
खुशियां बांटने से बढ़ती है, तो गम शेयर करने से कम होता है। यही संदेश देता है यह दीवाली का पावन त्योहार। जब एक साथ मिलकर दीपमालायें पूरे अंधकार को दूर कर सकती है, तो हम भी एक-दूसरे के सहयोग से बड़े-बड़े बदलाव कर सकते हैं। इसलिये ज़रूरतमंद लोगों के लिए दया का भाव रखें और समय-समय पर उन लोगों की अपनी शक्ति के अनुसार मदद करते रहे, जो उनकी दीवाली को भी विशेष और मिठास से भरपूर बनाएं।
एक नई शुरुआत करिये
हम नए कपड़े, बर्तन खरीदते हैं क्योंकि यह हमें अच्छा महसूस कराता है और नई चीज़ हमें खुशी देती है। इसी तरह से हमें नए सिरे से शुरुआत करने में कभी देर नहीं करनी चाहिए। चाहे आज का दिन कितना भी बुरा क्यों न हो, लेकिन हमारे पास हमेशा एक बेहतर कल बनाने का मौका होता है, हर दिन नई शुरुआत होती है और नए अवसरों के साथ ही इसे पकड़ लेना है।
इस दिन प्यार, शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन जीने का संकल्प कीजिये। मुस्कुराहट सबसे अच्छा उपहार है, जो हम दूसरे को दे सकते हैं। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि यह आपके जीवन में ज्ञान और प्रकाश लायेगा।
और भी पढ़िये : पॉज़िटिव तरीके से करें लोगों को प्रभावित
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।