सालों से नेत्रहीन पढ़ने-लिखने के लिए ब्रेल लिपि का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन आज के इस डिजिटल युग में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ब्रेल लैपटॉप तैयार किया गया है। इस खास लैपटॉप की मदद से यकीनन उनके सपनों को नई उड़ान मिलेगी।
पहला ब्रेल लैपटॉप
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी), दिल्ली ने नेत्रहीनों की मदद के लिए हाल ही में ब्रेल लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को ‘डॉटबुक’ नाम दिया है। इस लैपटॉप को देश का पहला ब्रेल लैपटॉप कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे लगभग 1.3 करोड़ नेत्रहीनों को फायदा होगा।
दो वेरियंट में होगा उपलब्ध
डॉटबुक एक रिफ्रेशेबल ब्रेल डिस्प्ले (आरबीडी) है, जिसकी मदद से नेत्रहीन लोग आसानी से डिजिटल कॉन्टेंट पढ़ पायेंगे। इसके दो वेरियंट- डॉटबुक 20पी और डॉटबुक 40क्यू उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से अलग-अलग डिजीटल जानकारी पढ़ी, लिखी, सुनी और ब्राउज़ की जा सकेगी। इतना ही नहीं दृष्टिहीन लोग इस पर एडिटिंग भी कर सकेंगे।
किफायती लैपटॉप
अभी तक नेत्रहीनों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 40 सेल वाले रिफ्रेशेबल ब्रेल उपकरण को बनाने में करीब 1.78 लाख रुपये का खर्च आता है। ज़ाहिर है महंगा होने की वजह से आम इंसान इसे नहीं खरीद पाता, लेकिन आईआईटी द्वारा तैयार लैपटॉप बहुत किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। दरअसल, डॉटबुक को आईआईटी-दिल्ली द्वारा विकसित शेप मेमोरी एलॉय तकनीक की मदद से बनाया गया है, जिसकी वजह से इसे काफी कम कीमत में तैयार किया गया है।
सुविधाजनक
डॉटबुक को खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है ताकि नेत्रहीनों को पढ़ने-लिखने में आसानी हो। साथ ही उनकी ज़रूरत का हर फीचर और एप्लिकेशन इस लैपटॉप में है, जैसे ईमेल, कैलकुलेटर, वेब ब्राउसर और क्वर्टी कीबोर्ड। इतना ही नहीं थर्ड पार्टी ऐप भी इसमें जुड़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें हाथों को तकलीफ न हो इसका भी ध्यान रखा गया है, 6 से 8 घंटे तक काम करने पर भी हाथों में किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी। डॉटबुक की मदद से नेत्रहीनों को आज के डिजिटल युग में नौकरी व रोज़गार के अन्य विकल्प तलाशने में आसानी होगी।
और भी पढ़े: वोटर के रूप में जानिये अपने अधिकार
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।