इंसान और कुदरत के बीच बड़ा गहरा रिश्ता होता है, क्योंकि कुदरत जिस तरह बिना किसी शर्त के हमारी सभी ज़रूरतों को पूरा करती है और एक बेहतर लाइफ देने की हर मुमकिन कोशिश करती है। इसलिए आज सभी को इसकी सुरक्षा करते हुए कुदरत से कुछ बेसिक बातों सीखने की ज़रूरत है।
प्रकृति की उपयोगिता
प्रकृति की उपयोगिता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 50 साल पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अच्छी सेहत के बारे में कहा था कि अगर कोई व्यक्ति फिजिकल, मेंटल और सामाजिक स्तर पर अच्छा है, तो उसे सेहतमंद माना जाना चाहिए। चूंकि इन सभी चीजों को पाने में नेचर की अहम भूमिका होती है, इसलिए जीवन के लिए इसकी उपयोगिता जानना जरूरी है।
आखिर नेचर से हम क्या-क्या सीख सकते हैं?
खुद के होने का अहसास और सेल्फ लव का विकास
आपने कभी गौर किया हो कि जब आप नेचर के साथ होते हैं, तो बिना किसी शीशे के खुद को देख पाने में भी सक्षम होते हैं। अच्छे वातावरण से आप कॉम्पटीशन, संबंधों की टेशन सभी कुछ भूलकर सच्चे सुख को पा सकते हैं।
खूबसूरती और सत्य को सम्मान देने की समझ
जब आप खुद को किसी के हवाले सौंप देते हैं, तब पता चलता है कि उसका अहसास कैसा है। ठीक वैसे ही जब आप खुद को कुदरत को सौंप देंगे, तो आपको उसकी खूबसूरती का अहसास होगा।
समय की सही परिभाषा
आपने महसूस किया होगा जब आप खाली बैठे होते है, तब कामों को पूरा करने की सोच बार-बार परेशान करती है। इससे मन की शांति खत्म हो जाती है। यही अगर आप नेचर में बैठे हो, तो आप उस वातावरण में खो जाते हो और यह आपको शांत रहने के साथ साथ सेहत को भी बेहतर बनाता है।
अगर आप इन बातों को नेचर से जोड़कर समझने का प्रयास करते है और खुद अनुभव करने की कोशिश करते हैं, तो आपकी आधी से ज्यादा परेशानियों का हल प्रकृति ही होगी और आप एक नए जीवन की शुरुआत कर सकेंगे।
और भी पढ़े: कहानीः बॉस ने बदला नज़रिया
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।