देश के लगभग सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। पुणे ने तो इस समस्या का अनोखा समाधान निकाला है, यदि यह सफल रहा तो शायद अब आपको ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस की बजाय रोबोट दिखेंगे।
रोडीयो संभालेगा ट्रैफिक
पुणे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए एक खास रोबोट बनाया गया है, जिसका नाम रोडीयो रखा गया है। हाल ही में इसका पहला टेस्ट किया गया और इसमें यह रोबोट पास हो गया है। एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोडीयो को बनाया गया है, यदि इसका प्रयोग सफल रहता है, तो इसके जैसे और भी रोबोट तैयार किए जाएंगे, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद करेंगे।
छह बच्चों ने बनाया
आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि इस रोबोट को वैज्ञानिकों ने नहीं, छह बच्चों ने मिलकर बनाया है। यह बच्चे शहर के रोबोटिक्स मेकर लैब में रोबोटिक्स सीखने जाते हैं और उन्होंने ही रोडीयो को तैयार किया है। रोडीयो आइडिया को बनाने का इसी रोबोटिक्स मेकर लैब के डेवलपर्स का है।
ट्रैफिक के प्रति जागरुकता
हमारे देश में ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने वाले कम ही लोग हैं। ज़्यादातर लोग इसकी अनदेखी करते हैं और नतीजा दुर्घटना के रूप में सामने आता है। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से ही इस रोबोट को बनाया गया है।
रोबोट देगा इंस्ट्रक्शन
इस रोबोट में 16 इंच की एक एलईडी डिस्प्ले लगी है जिस पर ट्रैफिक रुल्स और दूसरी जानकारियां जैसे- हेल्मेट पहनने की सलाह, ट्रैफिक लाइट की अनदेखी न करने जैसी कई सलाह दी जा रही है। इसके हाथों को भी इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे वह गाड़ियों को रुकने और जाने संबंधी इंस्ट्रक्शन दे सकता है। रोबोट में सायरन और पहिए भी लगे हुए है।
इन देशों में भी रोबोट संभालते हैं ट्रैफिक
पुणे देश का पहला शहर है, जहां रोबोट को ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां रोबोट ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभा रहा है। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, दुबई, अमेरिका, चीन और जापान के कई शहरों में रोबोट ट्रैफिक पुलिस है। यदि पुणे का पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इस लिस्ट में भारत का भी नाम जुड़ जाएगा।
इमेज: एस पी रोबोटिक वर्क्स
और भी पढ़े: नखरेबाज़ बच्चों की हो जायेगी खाने से दोस्ती
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।