प्यार के इस मौसम में जब फिज़ाओं में मोहब्बत का रंग घुला है, हम आपको सच्चे प्यार की एक ऐसी कहानी से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जो भले ही फिल्मी लगती हो, लेकिन है बिल्कुल सच। प्यार की मिसाल पेश करने वाले इस कपल का नाम है, नेहल ठक्कर और अनूप चंद्रन। दोनों ही हादसे के बाद अपने पैर गंवा चुके हैं और अब व्हीलचेयर के सहारे चलते हैं।
वो पहली मुलाकात…
कुछ साल पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटव्यू में अनूप ने अपनी लव स्टोरी का ज़िक्र किया था। उनके मुताबिक, नेहल से उनकी मुलाकात मुंबई के एक कंवेशन में हुई थी। हैरानी की बात यह है कि दोनों का ही नवीं मुंबई की एक ही सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था। इतना ही नहीं दोनों एक ही जैसी कार में बैठे थे। इस हादसे में दोनों की स्पाइनल कॉर्ड में चोट आईं और दोनों व्हीलचेयर पर रहने को मजबूर हो गये। फर्क सिर्फ इतना था कि अनूप का एक्सीटेंड 2003 में हुआ था और नेहल का 2005 में। दोनों की मुलाकात एक एनजीओ, नीना फाउंडेशन में हुई। नेहल के मुताबिक, उनके और अनूप में कई चीजें मेल खाती हैं और इसी वजह से वह साथ हैं।
प्यार का एहसास
कुछ मुलाकातों के बाद ही अनूप और नेहल के बीच बातचीत और मैसेज का सिलसिला बढ़ गया। साथ कॉफी पीने से लेकर फिल्म देखने और दोस्तों के साथ समय बिताने लगे। अनूप के मुताबिक, पहली बार उन्हें प्यार का एहसास तब हुआ, जब नेहल 20 दिनों के लिए अपने काम से विदेश गई। उस दौरान दोनों के बीच बहुत कम बात हो पाती थी और तभी दोनों को एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
परिवार को नहीं था मंज़ूर
दोनों ही चल नहीं सकते थे। ऐसे में परिवार वालों को इस बात की चिंता थी कि वह एक-दूसरे को कैसे संभालेंगे, लेकिन कहते हैं न कि प्यार की ताकत सबसे बड़ी होती है। नेहल और अनूप ने घरवालों के सामने यह साबित कर दिया कि वह एक-दूसरे का बखूबी ख्याल रख सकते हैं, क्योंकि वह अपने बहुत से काम खुद करने लगे थे। आखिरकार दिसंबर 2017 में नेहल और अनूप शादी के बंधन में बंध गए। उनकी तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी। इनकी लव स्टोरी देखकर हर कोई हैरान रह गया था। आज दोनों एक साथ बहुत खुश हैं और किसी आम पति-पत्नी की तरह ही रहते हैं।
इसे कहते हैं सच्चा प्यार।
और भी पढ़े: वो है मेरा सच्चा दोस्त
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िए।