प्लास्टिक आज के दौर में पूरी दुनिया के लिये बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। अकेले भारत में हर दिन करीब 26000 टन प्लास्टिक कचरा निकलता है। इतना ही नहीं, हर दिन करीब 10,000 टन कचरा इकट्ठा ही नहीं किया जाता। ये आंकड़ें डरावने और चिंता का विषय है। प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिये आने वाले त्योहारी सीजन में सरकार की ओर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाया जा रहा है, तो आप भी पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक के दूसरे विकल्प तलाश लें जैसा कि कुछ लोगों ने किया है।
प्लास्टिक मुक्त है पुणे का ‘अदृश’ स्टोर
अक्षय अग्रवाल और गजेंद्र चौधरी ने पुणे में अदृश नामक ज़ीरो वेस्ट ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल स्टोर चेन खोली है। यहां ग्राहकों को अपनी ज़रूरत का हर सामान खरीदने के लिये घर से ही बैग या कंटेनर लाना होता है। इस स्टोर की खासियत यह है कि यहां कोई भी चीज़ प्लास्टिक की पैंकिंग में नहीं बेची जाती और यहां सारे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ही मिलते हैं। यदि आप बैग लाना भूल गये हैं, तो आपको एक कंटेनर दिया जाता है। यहां आपको बांस का टूथब्रश, स्टील स्ट्रॉ, किचन में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें और खादी के बैग भी मिलेंगे।
गोवा का ज़ीरो वेस्ट स्टोर
नॉर्थ गोवा में दो दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक की समस्या से मुक्ति पाने के लिये इकोस्प्रो नामक प्लास्टिक फ्री स्टोर खोला है। जोना फर्नांडिस और एल्ड्रिगो लोबो के स्टोर में ऑर्गेनिक लोकल प्रोडक्ट मिलते हैं। आपको यहां अनाज, मसाले, ऑर्गेनिक सब्ज़ियां, तेल, डेयरी उत्पाद, स्टेशनरी, ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक्स कपड़े, सैनेटपरी नैपकिन के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा।
तमिलनाडु का पहला प्लास्टिक फ्री ग्रोसरी स्टोर
‘इकोइंडियन’ यह तमिलनाडु का पहला ग्रोसरी स्टोर है जहां प्लास्टिक का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होता और लोग प्लास्टिक छोड़े, इसके लिये इस स्टोर ने अनोखी पहल की है। अपना कंटेनर लाने वाले ग्राहकों को 5 % डिस्काउंट दिया जाता है। यहां ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की बड़ी श्रृंखला है। इसके संस्थापक प्रेम एंथनी का कहना है कि, “हमारे यहां कस्टमर अपना कंटेनर लेकर आते हैं और जितनी ज़रूरत होती है उस हिसाब से दाल अनाज आदि खरीदते हैं।”
हैदराबाद भी शामिल है प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई में
सिकंदराबाद में ‘ज़ीरो वेस्ट इको स्टोर’ है जिसे पंकज संचेती, उनकी पत्नी ज्योती और बहन प्रतिभा जैन दो अन्य पार्टनर के साथ चलाती है। इस प्लास्टिक फ्री स्टोर में 150 के करीब प्रोडक्ट हैं। पंकज का कहना है कि उनके स्टोर में चीज़ों की गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। “हम वही सामान बेचते हैं, जो हम खुद इस्तेमाल करते हैं।” अनाज, तेल, क्लीनर, आटा, चायपत्ती, कॉफी से लेकर बायोडिग्रेडेबल प्लेट, पैकिंग कंटेनर और टी कप आदि इस स्टोर में उपलब्ध है।
आप भी जब सामान खरीदें, तो अपने साथ कपड़े या जूट का बैग लेकर जायें और प्लास्टिक की पैकिंग का सामान खरीदने से बचें।
और भी पढ़िये: बुजुर्गों के लिए बहुत फायदेमंद है योग
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।