कभी-कभी दूसरों के प्रति आपका छोटा सा भाव उनके लिए बहुत बड़ी मदद हो सकती है। दुनिया में न जाने कितने ऐसे लोग हैं, जो अपने से थोड़ा कमज़ोर लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करते है। वैसे इस तरह की मदद आमतौर पर बड़ी उम्र के लोग करते हैं, लेकिन एक नौ साल के बच्चे ने अपनी ही उम्र के बच्चे की मदद कर के दूसरों के लिए कृतज्ञता की एक मिसाल पेश की है।
देखिये इस वीडियो में-
कौन है नेक दिल बच्चा ?
कुछ दिन पहले मलेशिया के क्वालालंपुर में रहने वाला नौ साल का चेख फज़ल अपने पिता के साथ ट्रेन के ट्रैन्ज़िट से गुज़र रहा था। जिस रास्ते से वह जा रहा था, वहां आमतौर पर बेघर लोग अस्थाई घर बना कर सड़क के किनारे बैठे रहते हैं। वहां फज़ल ने अपनी ही उम्र के एक बच्चे को बिना जूतों के बैठे देखा, तो उसने बच्चे को अपने जूते व जुराब पहना दिये। इतना ही नहीं, जाने से पहले फज़ल ने उस बच्चे को प्यार भी किया। फज़ल के पिता को अपने बेटे पर बहुत गर्व है और वह कहते है कि उम्मीद है कि दुनिया में हर कोई इस पॉज़िटिव संदेश को देखेगा। बहुत से लोग बेघर हैं और हर कोई दया का एक छोटा सा भाव दिखाकर उनके जीवन को बेहतर बना सकता हैं।
नेक दिली की मिसाल | इमेज: फाइल इमेज
वीडियो को देखकर अगर आप भी सोच रहे है कि ऐसे नेक काम की शुरूआत कहां से करें, तो इनमें से किसी भी विकल्प को चुनकर अपना पहला कदम बढ़ा सकते हैं।
-किसी भी बेघर की मदद करने से पहले ध्यान रखें कि वह भी इंसान हैं और समान इज़्ज़त का अधिकार रखते हैं। आप जितनी तहज़ीब से अपने मित्रों से पेश आते हैं, वैसे ही किसी मदद मांगने वाले से पेश आये।
-अगर मदद नहीं भी कर सकते, तो किसी बेघर या मदद मांगने वाले व्यक्ति को नज़रअंदाज़ करने या उसकी अवहेलना करने के बजाय प्यार से बात करें।
-आस-पास के शेल्टर होम्स की लिस्ट बनाये और जो लोग सड़क पर है, उन्हें शेल्टर होम्स के बारे में बतायें। आप आसानी से इसे ऑनलाइन ढ़ूंढ सकते हैं।
-घर पर या रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए अगर कुछ भी साफ खाना बच जाता है, तो उसे फेंके नहीं बल्कि किसी ज़रूरतमंद को दें।
-इस्तेमाल में न आने वाले कपड़ों को इकट्ठा करके ड्राइव पर निकल जायें और जो कोई भी ज़रूरतमंद दिखे, उसे वह कपड़े दें।
-अपने जन्मदिन या कोई किसी अन्य खास दिन पर अनाज और खाने की दूसरी चीज़ों को ज़रूरतमंदों में बांटें।
आपकी इन छोटी-छोटी कोशिशों से न जाने कितने ज़रूरतमंदो को मदद मिल सकती है और फिर आप खुद से कह सकते हैं कि आज मैंने अपने कुछ नेक काम किया।
और भी पढ़े: फरवरी में फिट रहने के पांच आसान तरीके
अब आप हमारे साथ फेसबुक पर भी जुड़िए।