जब माता पिता अपने बच्चों की परवरिश करते हैं तो वह हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे सबके साथ अच्छा बिहेव करें और उनमें मोरल वैल्यूज़ हो। लेकिन आजकल के माहौल में बच्चों को यह सब सिखाना काफी टफ हो जाता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं-
बच्चों पर डिजिटल इफैक्ट
दुनिया बहुत तेज़ी से नज़दीक आ रही है। ऐसे में बच्चों की पहचान दुनियाभर की संस्कृतियों से हो रही है। आपके बच्चे को सोशल मीडिया या इंटरनेट के ज़रिए कई बाहरी बातों का पता चलता है। इसलिए बच्चों को ग़लत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए उन्हें मोरल वैल्यूज़ के बारे में बताना और समझाना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए माता पिता अपने बच्चों को अपने बचपन की बातें और ज़िंदगी से जुड़ी बातें बताकर समझा सकते हैं।
बिहेवियर पर ध्यान दें
आजकल माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं, इसलिए वह अपने बच्चों को बहुत कम समय दे पाते हैं। घर में अकेले या आया के साथ रह रहे बच्चों को सही बिहेवियर सिखाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे माहौल में यह बहुत जरूरी है कि माता-पिता बच्चों को जो भी उपदेश देते हैं, वह खुद उनका पालन भी करें क्योंकि बच्चे ओब्सर्ब करके ज्यादा सीखते हैं।
तो, जो कुछ भी आप अपने बच्चे को सिखाना चाहते हैं, उसे आप भी अपनाएं क्योंकि बच्चा वही सीखता है, जो आपको करते देखता है।
अपने सामाजिक माहौल के अनुसार मोरल वैल्यूज़ दें
कुछ मोरल वैल्यूज़ तो कॉमन हैं और कुछ आप जहाँ रहते हैं, उस माहौल के अनुसार हो सकते हैं। अपने बच्चों को यह एजुकेशन देते समय इस बात को ध्यान में रखें कि आप किस तरह के माहौल में रहते हैं।
यह भी देखना जरूरी है कि बच्चे कई लोगों से मिलते हैं तो उनमें से कुछ आपके बच्चे के मोरल वैल्यूज़ को प्रभावित कर सकते हैं। यदि आपका बच्चा अलग-अलग व्यवहार से उलझन में पड़ता है, तो उसके संदेहों को दूर करें और उसे मतभेदों के बारे में सोचने दें।
सूझबूझ के साथ गलतियों को संवारे
जब आपके बच्चे गलती करते हैं, तो अपने बच्चों पर न चिल्लाये। इसके बजाय अपने बच्चों को उनकी ग़लतियों के लिए रिसपोंसिबल बनाये। जैसकि कमरे को गंदा के लिये उन्हें डांटने की बजाय, खुद उनसे साफ करवाये। जब आप भी कोई गलती करते हैं तो माफी मांगे ताकि बच्चे माफ़ी की अहमियत समझे।
अच्छा काम करने पर कॉम्पलीमेंट करें
जब आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करता है, तो उसे कॉम्पलीमेंट जरूर दें ताकि वह पॉज़िटिव महसूस करें। अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को डांट तो देते हैं, लेकिन अच्छे काम पर उनकी प्रशंसा करना भूल जाते हैं। इसलिए अगली बार जब भी आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करें तो उसकी तारीफ जरूर करें।
तो इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे को सही वैल्यू और अच्छा बिहेवियर सिखा सकते हैं।
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।