इन दिनों बच्चों की छुट्टी है और लॉकडाउन की वजह से बच्चों को घर से बाहर कहीं नहीं लेकर जा सकते। लेकिन बच्चों को कुछ समय के लिए व्यस्त रखने के लिए कार्टून दिखाने में कोई हर्ज़ नहीं है। बस ये ध्यान रखें कि उन कार्टून किरदारों से वे बोर भी न हो और उन्हें साथ ही शिक्षा भी मिलें। तो चलो आपको कुछ ऐसे कार्टून किरदारों के बारे में बताते हैं, जो बच्चों का मनोरंजन तो करते ही हैं, साथ ही बच्चे भी बड़े चाव से देखना पंसद करते हैं।
छोटा भीम

चाहे कोई छोटा बच्चा हो या टीनेज यह कार्टून हर बच्चे की पंसद है। इस कार्टून में छोटा भीम बहुत ही साधारण दिखने वाला बच्चा है, जो अपने दोस्तों काली, राजू, डोलू, बोलू और चुटकी के साथ मिलकर गांव के हर परेशानी को हल करने में मदद करता है।
चाहे कैसे भी परेशानी क्यों न हो, बस धीरज और एक साथ मिलकर ये दोस्त परेशानियों का हल ढ़ूंढते हैं। इनकी एकता और एक – दूसरे का विश्वास ही बच्चों को प्रेरणा देती है। अगर कोई परेशानी आये तो उसका हल मिलकर ढ़ूंढने पर ज़रूर दूर हो जाती है।
मोटू पतलू

हर किसी के जीवन में कोई एक ऐसा दोस्त ज़रूर होता है जो हर परेशानी में हल ढ़ूंढने में आपकी मदद करता है। कुछ ऐसा ही होता है मोटू पतलू कार्टून में। यह दो दोस्तों की कहानी है, जिसमें मोटू किसी काम को करने से पहले कुछ नहीं सोचता और बस काम करता चला जाता है। वहीं पतलू किसी भी काम को करने से पहले एक बार सोच विचार कर लेता है ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो। यही पॉज़िटिव सोच बच्चों को प्रेरित करती है कि जीवन में कोई भी फैसला करने से पहले उस पर एक बार सोच विचार कर लेना चाहिये। अगर कोई परेशानी में हो, तो उसे बचाने की मदद करनी चाहिए।
जंगल बुक

मोगली की कहानी है जंगल बुक, इसमें एक बच्चा जानवरों के साथ पला – बड़ा हुआ है। इस बच्चे का नाम है मोगली, जिसे जंगल और जानवरों से बेहद प्यार है और वह उनकी रक्षा करता है। इस कार्टून का थीम सॉन्ग ‘जंगल जंगल बात चली है’ आज भी बच्चों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। मोगली की कहानी बच्चों को सिखाती है कि जंगल और जानवरों से प्यार और दयालुता दिखाओं।
डक टेल्स

यह कार्टून अंकल स्क्रूज और उनके नटखट भतीजों के रोमांचक कारनामे के बारे में है। जिसमें भाईयों के प्यार और अटूट रिश्तों के बारे में बताया गया है। इससे बच्चे आपसी प्यार अपानापन को सीख सकते हैं।
ऐसे ही कई एनिमेटेड कार्टून किरदार है, जो भारतीय संस्कारों की बात करती है, जो बच्चों को अभी से सिखाने चाहिए ताकि वह भविष्य में अच्छे इंसान के रूप में समाज को सही दिशा में ले जाएंगे।
और भी पढ़िये : कोरोना वायरस से सीखें बदलाव की नई भाषा
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , टेलीग्राम और हेलो पर भी जुड़िये।