समुद्र के किनारे सैर करते समय या अपने घर के आसपास भी आपने शायद प्लास्टिक और कांच की ढ़ेर सारी बेकर बोतलें फेंकी हुई देखी होंगी, लेकिन क्या कभी इन्हें रियूज़ का ख्याल आपके मन में आया? नहीं, आप कहेंगे इन गंदी बोतलों का भला क्या इस्तेमाल, लेकिन मैंगलोर की मेघा इन्हीं गंदी बोतलों को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल रही है और लोगों को जागरुक भी कर रही हैं।
900 बोतलें की इकट्ठा
मैंगलोर की रहने वाली मेघा मेंडॉन सिर्फ 23 साल की हैं, लेकिन इसी उम्र में पर्यावरण बचाने को लेकर वह कितनी गंभीर है, यह उनकी क्रिएटिविटी से आपको साफ पता चल जायेगा। मेघा अब तक समुद्र किनारे से करीब 900 बोतलें इकट्ठा कर चुकी हैं और पेंटिंग करके उन्हें खूबसूरत कलाकृतियों का रूप दे चुकी हैं। दरअसल, मेघा का घर समुद्र के पास ही है। जब भी वह समुद्र किनारे जाती, तो वहां बिखरी बोतल और गंदगी देखकर बहुत दुखी होती। फिर एक दिन उन्होंने बोतलों को इकट्ठा करने की सोची। गंदी बोतलें जमा करने के बाद वह उन्हें साफ करती और उस पर पेंटिंग करके एलईडी लाइट से सजाती हैं। इस तरह एक बेकार बोतल सुंदर कलाकृति में बदल गई।
जागरुकता फैलाने का काम
मेघा पर्यावरण बचाने और सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के मकसद से पांच दिन का आर्ट कैंप भी लगाया। इसमें कई आर्ट के छात्रों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कैंप में अलग-अलग डिज़ाइन की बनीं करीब 200 बोतलों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेघा का मकसद बीच को साफ सुथरा रखना और पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरुक करना है। मेघा कहती है कि उनकी कोशिश से यदि कोई एक भी प्रेरित हो गया, तो वह खुद को सफल मानेंगी।
सबको प्रेरणा लेने की ज़रुरत
मेघा के काम से हम सबको प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।
-शुरुआत घर से ही करनी चाहिए। चीज़ों को रियूज़ करने की कोशिश करें। कचरा जितना कम होगा, पर्यावरण पर बढ़ता दबाव भी कम होगा।
– अपने आसपास और समुद्री किनारों को भी साफ रखने की कोशिश करें। बीच पर चॉकलेट, चिप्स का रैपर, पानी की खाली बोतल को इधर-उधर फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालें।
– सड़क पर चलते समय कचरे को किनारे पर न फेंककर उसे डस्टबिन में डालें।
कुदरत ने हमें नदी, तालाब, पहाड़, पेड़-पौधों के रूप में कई नायाब तोहफे दिये हैं। उनका सही उपयोग करके ही इस धरती को बचाया जा सकता है।
और भी पढ़े: मिलकर साथ उगाये पौधे, उससे मिड डे मील बनाये
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।