यूं तो मानव जाति को सबसे विकसित, तेज़ और समझदार माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो इंसान जानवरों से भी सीख सकता है। अब यह सोचना भी लाज़िमी है कि इंसान को जानवर की भाषा तो समझ नहीं आती, तो वह कैसे और क्या उनसे सीख सकता है। लेकिन आज जो बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें समझने के लिये किसी भाषा या ज्ञान का होना ज़रूरी नहीं है। ये बातें इन जानवरों के व्यवहार से ही झलकती हैं, बस उन्हें देखने के लिये नज़र चाहिये।
कुत्ते से सीखें वफादारी
यह तो आप सभी जानते होंगे कि कुत्ता अपनी वफादारी के लिए माना जाता है। एक बार उसने किसी को अपना मान लिया, तो चाहे कुछ हो जाये, वह उसका साथ नहीं छोड़ता। कई बार देखा है कि कुत्ता अपने मालिक या प्यार करने वाले इंसान के लिये जान की बाज़ी तक लगा देता है।
हाथी से सीखें सहजता
व्यक्ति का ओहदा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो। वह चाहे कितना भी विशाल और ताकतवर क्यों न हो, उसे अपनी सहजता बनाये रखनी चाहिये।
लोमड़ी से सीखें निर्णय लेना
लोमड़ी को चतुर और चालाक कहा जाता है। ऐसा इसलिये है क्योंकि वह कोई भी कदम उठाने से पहले सारी संभावनाओं के बारे में सोच लेती है।
बंदर से सीखें हर पल में जीना
बंदर बहुत ही प्यारे और खुशनुमा होते हैं, जब तक कि आप उन्हें परेशान न करें। उन्हें अच्छी तरह से हर पल को जीना आता है, फिर चाहे मस्ती करनी हो, आपस में खेलना हो, दूसरे बंदर की तीमारदारी करनी हो आदि।
डॉलफिन से सीखें सुनने की कला
क्या आपने डॉलफिन को नाचते और करतब दिखाते देखा है। यह बहुत ही शांत मछली होती है और बोलने से ज़्यादा सुनने में विश्वास रखती है। जितना सुनेंगे, उतना ही ज्ञान हासिल करेंगे।
ऊंट से सीखें विपरीत परिस्थिति में जीना
ऊंट एक ऐसा जानवर है, जो रेगिस्तान की भीषण गरमी में मीलों दूर बिना पानी के भी अपना गुज़ारा कर लेता है। कुदरत ने उसे ऐसा बनाया है कि वह अपने हंक में पानी भर कर मीलों-मील चलता जाता है।
बाघ से सीखें अपनी बात खुद तक रखना
ज़िंदगी में जब कभी भी कोई छोटा या बड़ा कदम उठाने वाले हो, तो उसके बारे में पहले से ही शोर न मचायें। एक बार काम हो जाये, तो फिर जश्न मनाने से आपको कोई नहीं रोकेगा।
मकड़ी से सीखें हार न मानना
जीवन में आपको चाहे कोई नीचे गिराने की कितनी भी कोशिश क्यों न करें, आप हार न मानें और डटे रहें।
गधे से सीखें मुश्किलों में भी शांत रहना
चाहे ज़िंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो जाये, परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हो। आप सहजता के साथ मुकाबला कीजिये, नया सूरज ज़रूर आयेगा।
घोड़े से सीखें खुद पर गर्व करना
आप जैसे भी हैं बेहद अच्छे हैं। आपने भी ज़िंदगी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। खुद के अच्छे कामों पर गर्व करें लेकिन याद रखें कि अपने गर्व को घमंड में तब्दील न होने दें।
और भी पढ़िये: हम किसी से कम नहीं
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।