हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में कुछ अच्छा करे। वह एक ऐसा मुकाम हासिल करे, जिससे उसे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शायद यही कारण है कि ज़्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों को एक ऐसे करियर से जुड़ा हुआ देखना चाहते हैं, जिसमें स्टेबलिटी हो, जैसे आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर। लेकिन वक्त के साथ माता-पिता की उम्मीदों में भी बदलाव आया है। आज वह अपने बच्चों को अपना पसंदीदा करियर चुनने की आज़ादी देते है क्योंकि अब वह समझने लगे हैं कि जिस काम को बच्चा मन से करेगा, उस में ज़्यादा तरक्की करेगा।
चलिए अब बात करते हैं, इस साल सीबीएससी टॉप करने वाली दो लड़कियों, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा के बारे में। गाज़ियाबाद की हंसिका और मुजफ्फरनगर की करिश्मा, दोनों ने ही बारहवीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किये हैं।
दोनों की सोच है अलग
पढ़ाई के मामले में देखा जाये, तो लगता है कि दोनों एक जैसी है। जैसे, दोनों ने दसवीं में भी अच्छा परफॉर्म किया था, दोनों ही अपने माता-पिता की शुक्रगुज़ार हैं, दोनों ने ही पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी रिक्रिएशनल ऐक्टिविटीज़ पर भी ध्यान दिया और दोनों ने ही इतने सब के बाद भी अपने लिए समय-समय पर ‘मी-टाइम’ निकाला।
लेकिन इतनी समानताओं के बावजूद दोनों की करियर एक्सपेक्टेशन्स अलग हैं। हंसिका अपना करियर सिविल सर्विसिज़ में बनाना चाहती हैं, तो वहीं करिश्मा वर्ल्ड फेमस कथक डांसर बनना चाहती हैं और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। हाल ही में करिश्मा को मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से स्कॉलरशिप मिली है। करिश्मा को अब तक यूपी संगीत नाटक अकेडमी सहित कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
चाहे आइएएस बनें या फिर कथक डांसर, हम दोनों ही टॉपर्स को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में देश और परिवार का नाम रोशन करेंगी।
इमेज : आरवीसीजे न्यूज़
और भी पढ़े: हेल्दी रहने के लिये अपनाये ये आदतें
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।