जन्मदिन तो सब मनाते हैं, लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिये कुछ लोग ऐसा काम भी करते हैं, जिससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। कुछ ऐसा ही हुआ है भूटान में, जहां पीएम लोते शेरिंग ने अपने राजा खेसर सिंग्ये वांगचुक का 40वां जन्मदिन के मौके पर जनता से स्ट्रीट कुत्तों को गोद लेने और पेड़ -पौधे लगाने की अपील की है।
भूटान पीएम ने क्यों की ऐसी अनोखी अपील ?
भूटान करीब एक दशक से भी ज़्यादा समय से स्ट्रीट कुत्तों की बढ़ती संख्या से परेशान है। इसके लिए सरकार ने कई काम कर रही है। कुत्तों की आबादी कम करने के लिए वैक्सीनेशन की योजना चलाई है। पिछले साल जुलाई में डॉग पोपुलेशन मैनेजमेंट (डीपीएम) योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत दो मोबाइल एप्लिकेशन- मास डॉग वैक्सीनेशन और डॉग पॉपुलेशन मैनेजमेंट लांच की गई, जिससे स्ट्रीट डॉगस् की सही जानकारी मिल सके।
भूटान के पीएम ने इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए राजा का जन्मदिन चुना और लोगों से स्ट्रीट कुत्ते और पौधों को गोद लेने की बात कही।
लोगों से की अपील
राजा वांगचुक के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए थिंपु के चंगलीमथांग स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम लोते शेरिंग मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। उन्होंने इस मौके पर अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में कई योजनाओं की घोषणा की। साथ ही लोगों को स्ट्रीट कुत्तों को गोद लेने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिये पेड़ -पौधों को लगाने की अपील की।
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा, “ राजा खेरस सिंग्ये वांगचुक के लिये जन्मदिन का यह सबसे अच्छा तोहफा होगा।“
भूटान साफ, सुंदर और ‘प्रदूषण रहित’ देश बन चुका है, जिससे दूसरे देश बहुत कुछ सीख सकते हैं। देश ही क्यों, हम भी अपने आसपास पेड़ -पौधे लगाये या सड़को पर घूम रहे स्ट्रीट कुत्तों को घर दिलाने में मदद कर सकते हैं।
और भी पढ़िये : एग्ज़ाम की कैसे करें तैयारी- टीचर का संदेश बच्चों के नाम
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।