गर्मियां आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और मच्छरों के काटने से कई बीमारियां होती है, खासतौर पर बच्चे आसानी से मच्छरों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में मच्छरों से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करना ज़रूरी है।
मच्छरों से बचने के लिये ज़रूरी बातों का ध्यान रखें।
– बच्चों को आप घर से बाहर निकलने से तो नहीं रोक सकते, लेकिन मच्छरों से बचाने के लिए उन्हें फुल स्लीव के कपड़े ज़रूर पहनायें। बच्चे जब खेलने जायें, तो उन्हें फुल स्लीव्स के कपड़े और जूते पहनायें ताकि मच्छर सीधे स्किन पर अटैक न कर सके।
– अच्छी क्वालिटी के मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। सिट्रोनेला और टी ट्री ऑयल वाले रिपेलेंट अच्छे होते हैं। यह लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं।
– सुबह-शाम बाहर जाने से बचें। सुबह और शाम में मच्छरों का आतंक ज़्यादा रहता है, इसलिए इस समय गार्डन एरिया या घर के बाहर जाने से बचें।
– घर के दरवाजे और खिड़कियों पर जाली लगवा लें, इससे मच्छर घर के अंदर नहीं आ पायेंगे।
– मच्छर डार्क और फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े देखकर अट्रैक्ट होते हैं, इसलिए गर्मियों में ऐसे कपड़ों की बजाय लाइट शेड और लाइट फैब्रिक वाले कपड़े पहनें।
– गमले की प्लेट में रेत रख दें। आपने यदि गमले के नीचे प्लेट लगा रखी है, जिसमें पानी इकट्ठा होता है तो उसे रेत से भर दें, इससे पानी जमा नहीं होगा और मच्छर नहीं पनपेंगे।
– बगीचे में, गमले में या घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि यहीं मच्छर सबसे ज़्यादा पनपते है।
– लहसुन के स्प्रे से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है। इसमें एलीसिन होता है, जो मच्छरों को भगाने में मदद करता है। स्प्रे बनाने के लिए पांच-छह लहसुन की कलियों को एक चम्मच मिनरल तेल में मिलाकर रातभर के लिए रख दें। अब इस तेल में
– एक चम्मच नींबू का रस और दो कप पानी मिलाकर इस सॉल्यूशन को स्प्रे बोतल में भर लें और घर के आस-पास पौधों में डालें।
– मच्छरों को भगाने में नीम का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है। अमेरिका की नेशनल रिसर्च काउंसिल ने भी अपनी रिसर्च में माना है कि नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक असरदार होता है। नीम के पेड़ लगाने से भी मच्छर कम आते हैं। मच्छरों को दूर रखने के लिये नीम के तेल का दीया जलायें।
और भी पढ़े: बिस्तर पर लेटकर दी परीक्षा, दे रहे है सबको प्रेरणा
अब आप हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जुड़िये।