हर छोटे-बड़े काम को करने से पहले डरना कि कहीं ये सही होगा या नहीं, इस सोच को अपने मन से निकालना बहुत ज़रुरी है। आज जानिए कुछ ऐसे ही पॉज़िटिव विचार जो आपको डर से लड़ना सिखाएंगे।
अपने विश्वास को अपने डर से बड़ा बनाइए।
अपने डर पर यकीन मत करिए, क्योंकि उसे आपकी ताकत का अंदाज़ा नहीं है।
अकेलेपन से डरकर ऊंचाई पर जाने से न घबराए।
जिन्हें कामयाबी का जूनून होता है, वो मेहनत की आग में तपने से नहीं डरते।
धैर्य से सच्चा साथी और डर से बड़ा दुश्मन कोई नहीं होता।
अतीत की निराशा और भविष्य के डर को कभी अपने वर्तमान खुशियों पर हावी न होने दें।
जो आपको आगे बढ़ने से रोकता है – हार का डर, दूसरों पर दोष मढ़ना, बहुत अधिक सोचना, असुरक्षा की भावना
साहस का मतलब यह नहीं है कि आपको डर नहीं लगता बल्कि इसका मतलब यह है कि डर आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।
डर का न होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है। – नेल्सन मंडेला
पेड़ की डाल पर बैठा पक्षी कभी टहनी टूटने से नहीं डरता क्योंकि उसे टहनी पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा है।
और भी पढ़िये : मेडिटेशन करने के 5 तरीके जो आपको एक जगह बैठकर नहीं करने
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।