कभी-कभी इंसान की आधी ज़िंदगी इस बात को सोचने में ही बीत जाती है कि वह कौन है? दुनिया की बनी रीत मे उलझकर बस आगे बढ़ने की होड़ में लग जाता है। एक तरफ जहां उसके दिमाग में अच्छा घर, अच्छी नौकरी चल रही होती है, तो वहीं दूसरी ओर उसे कहीं न कहीं इस दौड़ से थकान और घुटन भी महसूस होती है। वह समझ नहीं पाता कि जो वह कर रहा है, क्या वाकई में वह ऐसा चाहता है या फिर वह अपनी जिंदगी को किसी और बेहतर तरीके से जीना चाहता है। अगर आपको भी कुछ ऐसा महसूस होता है, तो खुद से कुछ सवाल पूछिए। इनके सही जवाब आपकी ज़िंदगी बदल सकते हैं।
किस चीज़ से आप बहुत प्यार करते हैं?
एक लिस्ट तैयार कीजिये, जिस में आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति या चीज़ का नाम लिख सकते हैं, जिसे आप बेशुमार प्यार करते हैं। उसके बाद आप किसी ऐसी एक्टिविटी के बारे में सोचिये, जिसे करने से आपका दिल खुशी से झूम उठता है। यह कोई खेल, म्युज़िक, कुकिंग या कुछ और भी हो सकता है।
क्या हैं आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियां?
ज़िंदगी में आप जब-जब सफल हुये और जिन पलों पर आपको गर्व है, उन सब की एक लिस्ट बनाये। इन उपलब्धियों को हासिल करने में आपको जिस खासियत या की स्ट्रैंथ की ज़रूरत पड़ी हो, उसे भी नोट कर लें। अब सवाल ढ़ूंढे कि अपकी क्या खासियत है, जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।
अगर सब कुछ मुमकिन होता, तो आप क्या पाना चाहते?
अगर आपको पता होता कि आप चाहे कुछ भी कर लें, सफल ही होंगे तो आपका लाइफस्टाइल कैसा होता? आप दिनभर क्या करते, किस तरह के इंसान होते, कहां घर लेते और कितना कमाना चाहते, इन सवालों के जवाब लिखें। यह जवाब आपको अपनी पहचान कराने में मदद करेंगे। याद रखें कि ऊंची इच्छायें उनकी होता हैं, जिनके अंदर उन्हें पूरी करने की शक्ति होती है।
आप किसकी सबसे ज़्यादा प्रशंसा करते हैं?
जिन लोगों और क्वालिटीज़ को आप सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं, उनको लिखें। वैसे, दूसरों में क्वालिटी ढ़ूंढना और उसे पसंद करना आपकी खुद की भी एक क्वालिटी है। आप किसी को इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि उनके अंदर आपके जैसी क्वालिटीज़ होती हैं।
समय निकालकर इन सवालों के जवाब ढ़ूंढने से आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी। अपने जीवन में जितना ज़्यादा जुनून, ताकत, वैल्यूज़, इच्छाएं और प्रेरणाओं को लागू करेंगे, उतना ही खुशहाल आपका जीवन बन जाएगा।
और भी पढ़े: आओ पढ़ें, आगे बढ़ें
ThinkRight.me, आपका इमोशनल फिटनेस एप, अब जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़िए।