जिस तरह आपके हाथ की पांचों अंगुलियां अलग-अलग होती हैं, उसी तरह ईश्वर का बनाया हुआ हर इंसान अलग होता है। वह न सिर्फ दिखने में अलग होता है, बल्कि उसके विचार, सोच, व्यवहार और नेचर सभी एक दूसरे से अलग होते हैं। जब इन सभी चीज़ों में से किसी चीज़ में कोई समानता दिखती है, तब लोग दोस्त बन जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी महसूस किया है कि, आप किसी जगह या कुछ लोगों के बीच फिट नहीं बैठते? अगर हां, तो हमारे पास आपको बताने के लिए कुछ है।
फिट न होना समस्या नहीं
सबसे पहले तो ये समझिए कि किसी जगह फिट न होना कोई प्रॉब्लम नहीं है, जब तक कि ये बात आपको तकलीफ न दे रही हो। अगर आप जैसे हैं, आपको अच्छा लगता है, और आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, तो मस्त रहिये।
दोस्त कैसे बनायें?
अब बात आती है कि वर्क प्लेस पर आप दोस्त कैसे बनायें। ऐसा करने से आपके लिये सिचुएशन थोड़ी आसान हो जायेगी। प्रोफेशनल फ्रेंड्स बनाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि किसी भी बिज़नेस या प्रोफेशन के लिये लोगों से कनेक्टिड रहना ज़रूरी होता है। लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आप उनसे अपने दिल की बातें करें, वे स्ट्रिक्टली आपके प्रोफेशनल जानकार होते हैं, जिनको आप प्रोफेश्नल फ्रेंड्स भी बोल सकते हैं।
– दोस्त बनाने के लिए पहल आपको करनी पड़ेगी। हर किसी से वन-टू-वन बात शुरु करें और अगर यह मुश्किल लगे, तो सबको एक साथ डिनर पर इंवाइट करे और यह देखें किन लोगों से आप जुड़ना चाहेंगे।
– ऑफिस में प्रोऐक्टिव रहिये, हर मीटिंग और डेडलाइन को पूरा कीजिए। ऑफिस डायनामिक्स के हिसाब से सबके साथ काम करिये। ऐसा करने से आप एक टीम प्लेयर लगेंगे।
कोशिश करते रहिये
अगर सब कुछ कोशिश करने के बावजूद भी आप फिट नहीं हो पा रहे हैं, तो परेशान मत होइए। हो सकता है कि आपके ऑफिस का कल्चर उस तरह का न हो, जैसी आपके अंदर एनर्जी है। ऐसे में आप दो तरीके अपना सकते हैं। अगर आप जिस पोज़िशन पर हैं आप खुश हैं, तो अपनी कंपनी में टिके रहिए, या फिर अगर कंपनी कल्चर आपके लिए नहीं बना है तो दूसरी जगह ढ़ूंढिये।
अपनी ज़िंदगी को दें सही सोच
– ज़िंदगी छोटी सी है, इसे व्यर्थ न करें।
– जो दिल को अच्छा लगे, वो करें।
– अपनी इज़्ज़त अपने हाथों में होती है, ऐसे लोगों के बीच रहें जहां आपकी अहमियत हो।
और भी पढ़िये : ईश्वरचंद्र विद्यासागर से सीखें हर अवसर का सही इस्तेमाल करना
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।